Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री जनता दरबार में पहुंचा अवैध ओयो होटल गेस्ट हाउस हटाओ लोनी बचाओ का मामला :-पंडित ललित शर्मा

माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार लखनऊ में करेगा लोनी से 51 लोगों का प्रतिनिधि मंडल अवैध ओयो होटलों,गेस्ट हाउसों माफियाओं व कार्यवाही में लापरवाही बरत रहे लोनी के अधिकारियों कि शिकायत की और अवैध ओयो होटल गेस्ट हाउस हटाओ लोनी बचाव के समर्थन में चलाया जाएगा हस्ताक्षर अभियान
Ghaziabad :- अवैध ओयो होटल गेस्ट हाउस हटाओ लोनी बचाओ आंदोलन के प्रमुख लोगों कि बैठक सम्पन्न हुई इस मौके पर *पंडित ललित शर्मा ने बताया कि बैठक में सामूहिक रूप से निर्णय लिया गया है कि लोनी विधानसभा 53 में अवैध रूप से चलाए जा रहे फर्जी ओयो होटलों एवं गेस्ट हाउसों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अधिकारियों द्वारा ना किये जाने से आहत होकर लोनी के 51 भाजपा के ही आंदोलन में सहयोगी कुछ जागरुक सम्मानित सभासद, जिले के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल 14/10/2024 को लखनऊ में प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी के जनता दरबार में फर्जी रुप से संचालित अवेध ओयो होटल एवं गेस्ट हाउस माफियाओं पर करवाई ना करने से आहत होकर माफिया होगा लापरवाही बरतने वाले लोनी के अधिकारियों की शिकायत करेंगे। 13/10/2024 को रात्रि 9:00 बजे बस के माध्यम से सभी संगम विहार से एकत्रित होकर लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे क्योंकि भाजपा की सरकार में भाजपा के पदाधिकारीयों सभासदों कार्यकर्ताओं एवं आम जन-मानसो के द्वारा लगातार 2 जून 2024 यानी 78 दिनों से अवैध ओयो होटल व गेस्ट हाऊस माफियाओं की शिकायत लिखीत में उपजिलाधिकारी लोनी से लेकर जिले के आला अधिकारियों से कई बार की गई है इसके चलते ही क्षेत्र में सैकड़ो नुक्कड़ सभाएं, महापंचायत, जिलाधिकारी, कार्यालय का घेराव, पोस्टर,पंपलेट मीडिया कवरेज, सोशल मीडिया, के माध्यम से, जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है पर कार्यवाही सिर्फ कागजों में ही देखने को मिलती है धरातल पर शून्य है कमल की बात तो तब है पहले अधिकारी माफिया पर कार्रवाई करने के लिए टीम का गठन करते हैं और उसके 10 दिन बाद उनसे आग्रह करते हैं कि वह खुद ही बंद कर दें जबकि लोनी में ही दो नाबालिक लड़कियों का बलात्कार इन्हीं होटल में हुआ है जिसकी रिपोर्ट भी थाना लोनी बॉर्डर व थाना टीला मोड़ पर हुई है फिर भी अधिकारी माफियाओं से आग्रह करने में लगे हुए हैं आग्रह करने का समय निकल जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं पता नहीं ऐसा क्यों हो रहा है किस के दबाव में हो रहा है। हम सभी शिकायत कर्ता भाजपा के जन्मजात कट्टर सिपाही हैं ऐसा लगता है मानो विपक्ष की भूमिका निभानी पड़ रही हो जो अपने आप में ही हम लोगों को जनता के सामने शर्मसार कर रही है यह ना तो पार्टी हित में है और ना ही जनहित में है यह अवैध ओयो होटल एवं गेस्ट हाउस अश्लीलता की हद पार कर रहे हैं ये रात को वेश्यावृत्ति एवं नशे कारोबार के अड्डे बन चुके हैं और दिन में स्कूल के बच्चों जो कि नाबालिक है व अन्य बच्चों को भी आईडी बदलकर 399,499,599 में एक घंटे के हिसाब से कमरा उपलब्ध कराते हैं और इन लोगों ने नगर पालिका के सरकारी पोलों पर खुलेआम अपने बोर्ड लगा रखे हैं जिससे लोनी का माहौल बहुत ही ज्यादा गंदा हो चुका है इसी से आहत होकर अब हम पार्टी के ही कार्यकर्ताओं को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी के जनता दरबार में जाकर इन सभी की शिकायत करने पर मजबूर होना पड़ा हैं इसी संदर्भ में कल प्रातः 10 बजे आंदोलन के सहयोगी उप जिलाधिकारी लोनी को ज्ञापन भी देंगे।भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा शिकायत करने के उपरांत भी कार्यवाही न करना साफ जताता है कि यह अधिकारी लोनी में भारतीय जनता पार्टी की छवि खराब करना चाहते हैं।*

*दिनांक 24/09/2024 से चलाया जाएगा हस्ताक्षर अभियान* 

*अवैध ओयो होटल, गेस्ट हाउस हटाओ लोनी बचाव अंदोलन के तहत लोनी में चलाया जाएगा हस्ताक्षर अभियान आंदोलन के सभी सहयोगी अपने-अपने क्षेत्र में पार्कों में, स्कूलों में, जिमों में, रोड पर खड़े होकर, कैंप के माध्यम से नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से लोनी की देवी तुल्य जनता से आंदोलन के समर्थन के रूप में एक सप्ताह हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों के समर्थन के रूप में हस्ताक्षर करा कर उत्तर प्रदेश की यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी को सौंपेंगे जिसमें लोनी की देवतुल्य जनता के नाम,पता के साथ-साथ उन सभी के मोबाइल नंबर भी होंगे* 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ