Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आईटीएस डेंटल कॉलेज की मेधावी छात्रा को राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल ने विशिष्ट योग्यता प्रमाण पत्र एवं कुलपति स्वर्ण पदक से सम्मानित किया

Ghaziabad :-चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ द्वारा आयोजित 36वाँ दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल द्वारा आईटीएस डेंटल कॉलेज, गाजियाबाद की प्रतिभाशाली बीडीएस पाठ्यक्रम की छात्रा मिस नूरी खान को विशिष्ट योग्यता प्रमाण पत्र एवं कुलपति स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। नूरी ने विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बीडीएस परीक्षा 2024 में सर्वाधिक 84.31 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। नूरी खान गाजियाबाद की रहने वाली है, उन्होंने स्वर्ण पदक प्राप्त कर अपना एवं कॉलेज का नाम रौशन किया।  

इस अवसर पर नूरी खान ने आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ आर पी चड्ढा एवं वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा के प्रोत्साहन की सराहना करते हुए कहा कि संस्थान हमेशा से अपने छात्रों को उच्च स्तरीय एकेडमिक एवं अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय प्रयोगात्मक लैब एवं क्लीनिकस की सुविधाएं प्रदान करता है। इसके साथ ही उन्होंने संस्थान के अध्यापकों की प्रशंसा की और बताया कि आईटीएस डेंटल कॉलेज के अध्यापक छात्रों को दंत चिकित्सा के क्षेत्र में नवीनतम ज्ञान प्रदान करती है।

आईटीएस परिवार के लिए यह गौरव की बात है कि नूरी खान जैसी सम्मानित छात्रा आईटीएस के बीडीएस पाठ्यक्रम का हिस्सा रही है।

इस गौरवान्वित उपलब्धि के लिए आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ आर पी चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा एवं संस्थान के डायरेक्टर-प्रिंसिपल, डॉ देवी चरण शेट्टी एवं सभी अध्यापकों ने नूरी खान को अपनी शुभकामनाएं दी और छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ