जीपीए को विधायक नंद किशोर गुर्जर का आश्वासन आरटीई के गरीब बच्चो को दिलाएंगे शिक्षा का अधिकार
गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा आरटीई के अंतर्गत चयनित गरीब एवम आर्थिक रूप से कमजोर बच्चो को शिक्षा का अधिकार दिलाने की लड़ाई अब वर्तमान सरकार में लोनी विधानसभा के विधायक नंद किशोर गुर्जर के दरवाजे तक पहुंच गई गाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी और सचिव अनिल सिंह ने बताया की हम देख रहे है की नंद किशोर गुर्जर जिले में एक अकेले ऐसे विधायक है जो गरीब जनता से जुड़े जवलंत मुद्दों को बिना किसी दवाब और प्रभाव में आए उत्तर प्रदेश सरकार के समक्ष बुलंदी से उठा रहे है इसलिए नईं उम्मीद और उत्साह के साथ जीपीए टीम ने गरीब बच्चो के आरटीई के दाखिलों , जिले में सैनिक स्कूल खुलवाने और निजी स्कूलों की लूट पर अंकुश लगाने सहित शिक्षा के विभिन्न मुद्दों को लेकर लोनी विधानसभा के विधायक नंद किशोर गुर्जर से वसुंधरा के आवास विकास के गेस्ट हाउस में मुलाकात कर एक घंटे से ज्यादा समय तक चर्चा की लोनी विधायक ने आरटीई के गरीब अभिभावकों की पीड़ा को बड़ी गंभीरता और आत्मीयता से सुना और तत्काल जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी और लोनी के श्री राम यूनिवर्सल स्कूल, सेंट थामस स्कूल के प्रबंधन से सख्त लहज़े में बात की विधायक नंद किशोर गुर्जर ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा की आप हजारों गरीब बच्चो को शिक्षा के अधिकार से वंचित कर योगी सरकार की बदनामी कर रहे है गरीब अभिभावक बच्चो के दाखिलों के लिए पिछले छ महीने से अधिकारियो और स्कूलों के चक्कर लगा रहे है लेकिन आप लोग स्कूलों पर कार्यवाई के नाम पर चिट्ठी और चेतावनी तक ही समिति है जो दिखाता है की शिक्षा विभाग गरीब बच्चो का मजाक उड़ा जनता के बीच सरकार का मखौल उड़ा रहे है जिले गाजियाबाद में गरीब बच्चो के साथ में अन्याय नहीं होने दूंगा अगर जिले के स्कूल कह रहे है की उनके यहाँ सीटे फुल है तो ये शिक्षा विभाग और निजी स्कूलों के बीच मिलीभगत है जब स्कूलों में सीटे फुल है तो उनको चयन का पत्र केसे जारी कर दिया गया विधायक ने जिले बेसिक शिक्षा अधिकारी को चेतावनी दी की अगर इन गरीब बच्चो को दाखिला नही दिया गया तो स्कूल प्रबंधन पर एफआईआर के साथ साथ तालाबंदी की जायेगी । गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन नंद किशोर गुर्जर जी का आरटीई के अभिभावकों की पीड़ा सुनने के लिए धन्यवाद करती है और उम्मीद करती है की विधायक जी के प्रयास सार्थक होंगे और जल्दी ही गरीब बच्चो को शिक्षा के अधिकार के साथ जिले के अभिभावकों को सैनिक स्कूल की सौगात मिलेगी । इस मौके पर अनिल सिंह, राहुल कुमार, विकास मावी , संजीव कुमार, पूजा मिश्रा , धर्मेंद्र यादव , विपिन कुमार, अमित कुमार , विकास कुमार , प्रदीप , अनिल , गोपाल कृष्ण , बबीता , गौरव , भावना , रजनी , सुषमा ,सुनीता , रिंकू आदि मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ