Hot Posts

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय लोकदल के नेताओं को जातिगत समीकरण बनते हुए मंच पर भागीदारी मिलेगी :- इंद्रजीत सिंह (टीटू)

Ghaziabad :- मुख्यमंत्री को लिखा पत्र भारतीय जनता पार्टी बड़े भाई की भूमिका में है मजबूत सहयोगी और छोटे भाई के रूप में राष्ट्रीय लोकदल भूमिका में है आपके आगमन पर बराबर की भागीदारी चाहता है राष्ट्रीय लोकदल मंच पर
               माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार आदित्यनाथ योगी जी मैं माइनॉरिटी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष होने के नाते आप तक राष्ट्रीय लोकदल के नेता और कार्यकर्ता की बात को पहचाने का प्रयास कर रहा हूं उम्मीद करता हूं आप मेरी बात से सहमत होंगे और संगठन को आदेशित करेंगे, माननीय मुख्यमंत्री अब आगे कोई भी बड़ा कार्यक्रम होगा जब तक यूपी मैं उपचुनाव नहीं हो जाते जिसमें आप स्वयं या आपके मंत्री कार्यक्रम करेंगे उसमें राष्ट्रीय लोकदल के नेताओं को जातिगत समीकरण बनते हुए मंच पर भागीदारी मिलेगी 
         मुख्यमंत्री जी ऐसा करने से जैसा कहावत के रूप में कहा जाता है एक और एक 11 भी होते हैं एक और एक 111 भी होते हैं उपचुनाव गठबंधन के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है हम लोग पटल पर काम कर रहे हैं और करना भी चाहते हैं दूसरे लोग हमारे किए हुए कार्यों से ईर्ष्या रखते हुए उसमें कमी निकालने का प्रयास करते हैं और समाज को भ्रमित करके में जहर घोलने का काम करते हैं जब हम मिलकर किसी लड़ाई को लड़ेंगे तो मुझे नहीं लगता कि हम 10 में से कम से कम 8 सीट न जीत पाए लेकिन हमको अपने सहयोगियों को बराबर का सम्मान देना होगा अगर हमको लड़ाई जितनी है 
        माननीय मुख्यमंत्री जी मैं आशा ही नहीं उम्मीद करता हूं आप मेरे निवेदन को स्वीकार करते हुए इस पर जरूर मंथन करेंगे और अगली दफा कोई भी बड़ी पब्लिक मीटिंग होगी तो उसमें राष्ट्रीय लोकदल को पूर्ण सम्मान मिलेगा ऐसी मुझे आशा है 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ