Hot Posts

6/recent/ticker-posts

साध्वी सुह्दय गिरी दीदी एक प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु और प्रेरक वक्ता हैं।* रविंद्र आर्य

Ghaziabad :- पितृ पक्ष के पावन अवसर पर माँ गंगा के तट ऋषिकेश मे पितृ मोक्ष के हेतु श्रीमद भागवत कथा गीता भवन प्रवचन दे, साध्वी सुह्दय दीदी लोगो का ध्यान केंद्रित कर रही है।
साध्वी सुह्दय दीदी एक प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु और प्रेरक वक्ता हैं, जो हिन्दूवादी संगठन विहिप से प्रेरित दीदी माँ साध्वी ऋतम्भरा वात्सल्य ग्राम से जुड़ी हुई हैं। जों की नभे के दशक की आइकॉनिक महिला वीरांगना दीदी माँ साध्वी ऋतम्भरा रही है, साध्वी सुह्दय दीदी पूज्य दीदी मां की प्रथम शिष्या रही है। यह उसी हिन्दूवादी संगठन एक विश्वव्यापी आध्यात्मिक संस्था है, जो राजयोग और आत्मा की शुद्धि पर ध्यान केंद्रित करती है। 

साध्वी सुह्दया दीदी का प्रमुख योगदान लोगों को आत्म-साक्षात्कार और मानसिक शांति प्राप्त करने में मार्गदर्शन देना है। जों की कथा वाचक श्रीमद भागवत कथा, वेदों, उपनिषद, गीता, रामचरित मानस एवं अनेकों दर्शन के उपदेश दे समाज मे परिवर्तन लाने का कार्य करती आई है। वे विभिन्न प्रवचनों, कार्यशालाओं और सम्मेलनों के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रेरणा प्रदान भी करती हैं। उनके उपदेश जीवन के मूल्यों, योग, ध्यान और आत्म-शुद्धि के इर्द-गिर्द होते हैं, जिससे व्यक्ति जीवन के संघर्षों से निपटने और आंतरिक शांति प्राप्त करने में सक्षम होता है।

वे युवाओं और महिलाओं को सशक्त करने पर विशेष जोर देती हैं, और जीवन के हर क्षेत्र में आध्यात्मिकता को अपनाने की प्रेरणा देती हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ