Hot Posts

6/recent/ticker-posts

एसडीम लोनी के निवेदन पत्र की की धज्जियां उड़ाते हुए ओयो माफियाओं ने बनाया प्रशासन का मजाक:- पंडित ललित शर्मा

Ghaziabad :- आज बड़ा आश्चर्यचकित कर देने वाला दिन है लोनी में लगातार 74 दिनों से अवैध ओयो होटल व गेस्ट हाउस हटाओ लोनी बचाओ आंदोलन चल रहा है जिसमें गाजियाबाद के जिलाधिकारी एवं सिटी मजिस्ट्रेट के आदेश पर उपजिलाधिकारी लोनी द्वारा कार्रवाई करने के लिए टिम का गठन दिनांक 03/09/2024 को किया गया था पर कमाल कि बात देखने को मिली कि आज दस दिनों बाद भी कोई भी कार्यवाही नहीं हुई बल्कि अवैध ओयो माफियाओं को एक आसान बचने का रास्ता दिखाते हुए उप जिलाधिकारी महोदय के द्वार पत्र लिख कर ओयो माफियाओं से निवेदन किया किया गया कि तीन दिनों के अंदर अपने आप ही सभी अवैध होटलों व गेस्ट हाउस को बंद कर दें सभी अवैध होटल संचालक पर 3 दिन बीत जाने के बाद भी माफियाओं ने एसडीएम साहब के निवेदन को ठेंगा दिखाते हुए अभी भी अवैध ओयो होटल और गेस्ट हाउस को खोल रखा है मेरी समझ में नहीं आता कि लोनी प्रशासन अवैध कार्य करने वालों के सामने क्यों नतमस्तक है क्यों करवाई नहीं कर पा रहा है ऐसी क्या वजह है की माफियाओं से अधिकारियों को निवेदन करना पड़ा व टीम गठन होने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहा है प्रशासन के निवेदन की ताजिया उड़ते हुए मजाक बना दिया गया है और अवैध कार्य करने वालों ने यह साफ दिखा दिया कि लोनी में प्रशासन से बड़े माफिया है और यही कारण है कि लोनी में आज कोई जूस में पेशाब मिला कर पीला रहा है लोनी में ही हड्डियों की मूर्ति बनाई जाती है लोनी में ही वेश्यावृत्ति खुलेआम चल रही है लोनी में ही नशाखोरी खुले आम चल रही है जनप्रतिनिधियों को अधिकारी इग्नोर करते हैं पार्टी कार्यकर्ताओं की अधिकारी सुनते नहीं है समाजवादी की मानसिकता रखने वाले अधिकारी भाजपा की छवि खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे इसलिए ही अधिकारी कार्रवाई करने में असमर्थ दिखाई देते हैं जनता को ही बताना पड़ता है कि यहां हड्डी से मूर्ति बनाई जाती हैं यहां जूस में पेशाब मिलाया जाता है यहां अवैध ओयो होटल चल रहे हैं पर कार्रवाई नाम मात्र के लिए कागजों में की जाती है मंगलवार को जिलाधिकारी महोदय से अवैध ओयो होटल गेस्ट हाउस हटाओ लोनी बचाओ का प्रतिनिधि मंडल मिलकर उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी से मिलने के लिए पत्र सौंपेंगे एवं 101 व्यक्तियों के साथ लखनऊ जाने के लिए दिन वा तारिख कि घोषणा करेंगे।*

जारीकर्ता:- पंडित ललित शर्मा जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा भारतीय जनता पार्टी एवं आंदोलन संयोजक

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ