Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भूमि पूजन के साथ श्री धार्मिक रामलीला समिति कविनगर की रामलीला का हुआ आगाज

भूमि पूजन के साथ श्री धार्मिक रामलीला समिति कविनगर की रामलीला का हुआ आगाज, शुरू हो गईं रामलीला की तैयारियां इस बार की रामलीला और अधिक भव्य व आकर्षक होगीः ललित जायसवाल, 28 सितंबर को गणेश शोभा यात्रा से रामलीला का शुभारंभ होगाः भूपेंद्र चोपड़ा समिति के सभी पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया 
गाजियाबादःगाजियाबाद ही नहीं उत्तर प्रदेश की प्रमुख रामलीला के रूप में अपनी पहचान बना चुकी श्री धार्मिक रामलीला समिति कविनगर की रामलीला का श्रीगणेश इस बार 28 सितंबर से होगा। रामलीला के लिए रविवार को कविनगर के रामलीला मैदान में भूमि पूजन हुआए जिसमें शहर के गणमान्य लोग शामिल हुए। भूमि पूजन विधि.विधान से भगवान राम के जयकारों से किया गया। इसी के साथ रामलीला को लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई। समिति के अध्यक्ष ललित जायसवाल व महामंत्री चोपड़ा ने बताया कि इस बार की रामलीला को और भी भव्य व आकर्षक बनाया जा रहा है। रामलीला 28 सितंबर से शुरू होगी और पहले दिन गणेश शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा जिसमें 50 से अघिक झांकिया शामिल होगी। भूमि पूजन में आध्यात्मिक गुरू पवन सिंहा, सांसद अतुल गर्ग, प्रदेश के मंत्री नरेंद्र कुमार कश्यप, विधायक अजीत पाल त्यागी, जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह, एडीएम सिटी गंभीर सिंह, एसडीएम निखिल चक्रवर्ती, भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, महामंत्री पप्पू पहलवान, भाजपा नेता ब्रजपाल तेवतिया, एसीपी रितेश त्रिपाठी, एसीपी प्रियाश्री, वी के अग्रवाल, बी के शर्मा हनुमान, देवेंद्र हितकारी, अजय जैन, गुलशन बजाज नवेंदु सक्सेना आनंद गर्ग तरुण चट्टानी दिवाकर सिंघल मुकेश सिंघल दिव्यांशु सिंघल समेत हजारों राम भक्त शामिल हुए। श्री धार्मिक रामलीला समिति के सभी पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। भूमि पूजन के बाद भोजन प्रसाद की व्यवस्था थी। श्री धार्मिक रामलीला समिति के पदाधिकारियों ने ही अतिथियों को स्वादिष्ट भोजन प्रसाद ग्रहण कराया। समिति के पदाधिकारियों के आतिथ्य व व्यवस्था की सभी ने सराहना की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ