नोएडा, कई मांगो/ समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय सेक्टर- 6, नोएडा पर आंदोलनरत सफाई कर्मचारियों के चल रहे धरना प्रदर्शन में सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, सीपीआई (एम) नेता भरत डेंजर, जनवादी महिला समिति के नेता रेखा चौहान ने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ धरना स्थल पर पहुंचकर उन्हें संबोधित करते हुए उनकी मांगों और आंदोलन का समर्थन किया।
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि संविदाकारों के माध्यम से नोएडा प्राधिकरण सफाई कर्मचारियों का शोषण कर रहा है, उन्हें जीने लायक न्यूनतम वेतन तक नहीं दिया जा रहा है, जबकि साफ सफाई का कार्य स्थाई प्रवृत्ति का कार्य है और स्थाई प्रवृत्ति के कार्यों में नियम कानूनों के तहत ठेकेदारी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा संगठन सफाई कर्मचारियों के आंदोलन के साथ है। साथ ही उन्होंने जीने लायक न्यूनतम वेतन, कार्य स्थल पर सुरक्षा, ठेका श्रमिकों को पक्का करने व ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत लाखों असंगठित कामगारों के कल्याण हेतु बोर्ड का गठन व सरकारी नौकरियों में भर्ती के लिए एवं चार मजदूर विरोधी लेबर कोड़ों के खिलाफ 5 अक्टूबर 2024 को जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पर प्रातः 11:00 से होने वाले प्रदर्शन में हिस्सा लेने की अपील किया।
0 टिप्पणियाँ