पीसीओडी स्टेमेटाइजेशन के उदघाटन के उपलक्ष्य में डॉ. सीमा पान्डेय (वरिष्ठ इनफर्टिलिटी स्पेशलिस्ट) के आहावन पर 2000 से ज्यादा लोगो ने "रन फार हर" (3KM/5k/10km) हिस्सा लिया ।
Ghaziabad :- ज्ञात हो कि इस फाउन्डेशन का उद्घाटन 21 सितम्बर 2024 को होटल ताज में माननीय उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी द्वारा किया गया।
"रन फार हर" एक दौड प्रतियोगिता (3/5/10KM) के आयोजन का उद्देश्य महिलाओं में फैल रही एक अतयन्त ही गम्भीर समस्या पीसीओडी के बारे में जागरुकता फैलाने के लिये किया गया। सितम्बर माह पूरे विश्व में पीसीओडी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिये मनाया जाता है। इस रन को हरी झंडी दिखाकर हमारे विशिष्ट अतिथि, ओलम्पियन एवम् पदमश्री अर्जुन स्वार्ज श्रीमती सुधा सिंह जी एवम् रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी श्री मुक्तिनाथ नंदा जी, एवम् पूर्व सांसंद श्री अशोक बाजपेयी जी, राज्यमंत्री श्री प्रकाश मिश्रा जी, उपसचिव गृह श्री ओपी. पान्डेय जी, पूर्वमंत्री उ० प्र० सरकार एवम राष्ट्रीय व्यापार उद्योग मंडल जी सन्दीप बन्सल जी एवम ग्लोबल पीस फाउन्डेसन के अध्यक्ष श्री स्वामी सारंग जी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर हमारे विशिष्ट अतिथियों ने हमारे विशिष्ट अतिथि को हमारे युवा पीढ़ियों को शारीरिक श्रम एवम मानसिक द्रणता एवम स्वस्थ जीवन शैली अपनाने का आवाहन किया गया।
डॉ. सीमा पान्डेय संस्थापक पीसीओडी स्टेमेटाइजेशन फाउन्डेसन ने इस बीमारी में सही जीवन शैली एवम शारीरिक उम्र की महत्वता पर इंगित किया गया।
इस प्रतियोगता में आम जनमानस के अलावा देश एवम प्रदेश के बड़े संस्थान रामकृष्ण मिशन, रेडक्रास सोसाइटी, NCC, लखनऊ विश्वविधालय (अंतर्राष्ट्रीय छात्र) एवम कृष्णा मेडिकल सेन्टर, TSM पैरामेडिकल कालेज, बाबा पैरामेडिकल कालेज, सेन्टमेरी पैरामेडिकल कालेज, सिप्स इंस्टीट्यूट, राजकली देवी पैरामेडिकल कालेज के छात्रों ने बढचढ़कर हिस्सा लिया।
सभी महिलो पुरुष वर्गो वर्गों के विजयी प्रतियोगियो को लिये डॉक्टर सीमा पाण्डेय की उपस्थिति में विशिष्ट अतिथि द्वारा ट्रॉफी, मेडल, सर्टिफिकेट एवम विजयी धनराशि दी गयी।
इस दौड की सफल एवम शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने में थाना गोमती नगर एवम पदमश्री ब्लू कमांडो की टीम का विशेषा योगदान रहा।
इस व्कार्यक्रम को सफल बनाने में लखनऊ डेकोरेटर्स विभिन्न फार्मा कम्पनियों, इंटेंड एवम् पत्रकार बन्धुओं का विशेष योगदान रहा।
सभी गणमान्य की उपस्थिति में फाउन्डेशन की संस्थापक ने इस कार्यक्रम का आयोजन प्रतिवर्ष सितम्बर माह में करने की उदघोषणा की।
0 टिप्पणियाँ