Ghaziabad :-आर0के0जी0आई0टी0एम0 में शुक्रवार को फ्रेशर्स पार्टी ’अरूनिमा-2024’ का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य बी0टेक प्रथम वर्ष के छात्रों का स्वागत करना था, जिसमें विभिन्न प्रकार की रंगारंग प्रस्तुतियों और गतिविधियों ने छात्रों के बीच उत्साह और उमंग को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवल, सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। संस्थान के चेयरमैन श्री दिनेश कुमार गोयल, वाइस चेयरमैन श्री अक्षत गोयल, एडवाइजर डा0 लक्ष्मण प्रसाद, डायरेक्टर डा0 राकेश गोयल, डीन स्टूडेंट वेलफेयर एच0जी0गर्ग, डीन मनोरमा शर्मा ने नव-प्रवेशित छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए उन्हे कालेज में अध्ययन के साथ-साथ कल्चरल व टेक्निकल एक्टिविटीज में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने नव-प्रवेशित छात्र-छात्राओं को उपहार देकर स्वागत किया।
फ्रेशर पार्टी अरूनिमा-2024 में अनेकों आकर्षक नृत्य और गायन प्रदर्शन मुख्य आकर्षक रहें। इसके अलावा कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रैंप वॉक रहा, जिसमें मिस्टर फ्रेशर अमान खान, मिस फ्रेशर नन्दनी को मिला एवं मिस्टर परफेक्ट मंयक व मिस परफेक्ट पूजा, मिस्टर कॉफिडेंट अक्षय कुमार मिस कॉफिडेंट अंशिका सिंह, मिस्टर टैलेंट तरूण मिस टैलेंट हितेशी शर्मा को मिला। उनकी प्रतिभा, व्यक्तिव और आत्मविश्वास को खूब सराहा गया। अरूनिमा-2024 मे नए छात्रों के लिए एक नई शुरूआत का जश्न मनाया और छात्रों, संकाय और फैकल्टी स्टाफ के बीच संबंधों को और मजबूत किया, जिससे यह आयोजन सभी के लिए एक यादगार दिन बना।
कार्यक्रम का सफल आयोजन सुनिश्चित करने में समन्वयक डा0 आभा वत्स, डा0 राशि सक्सेना, संदीप सिंह, निधि, डा0 अरूण कुमार पाण्डे, मनीष कुमार आदि सभी फैकल्टी एवं स्टाफ सम्मिलित रहे।
0 टिप्पणियाँ