Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई0टी0एस0 इन्ंसटीटयूट ऑफ हेल्थ एण्ड एलाईड साईसेज मे, दिवाली मेले का आयोजन,विद्यार्थियों में टीम भावना और रचनातमकता कार्यो को बढ़ावा दिया

Ghaziabad :- आई0टी0एस0 इन्स्टिट्यूट ऑफ हेल्थ एंड एलाइड साइंसेज, मुरादनगर, में इस वर्ष भी बी0पी0टी0 छात्र परिषद द्वारा 26 अक्टूबर, 2024 को रंगारंग दिवाली मेले का आयोजन किया गया। यह आयोजन छात्रों की रचनात्मकता एवं उद्यमशीलता को प्रदर्षित करने का अनूठा मंच साबित हुआ। मेले में आई0टी0एस0 इन्स्टिट्यूट ऑफ हेल्थ एण्ड एलाइड साइंसेज, आई0टी0एस0 डेन्टल कालेज, और आई0टी0एस0 कालेज ऑफ फार्मेसी के छात्र और शिक्षक गण बडी संख्या में शामिल हुए और आयोजन का भरपूर आनंद लिया। 
बी0पी0टी0 के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट खाद्य पदार्थों  एवं पेय पदार्थों के स्टॉल्स का आयोजन किया। गोलगप्पे, बेकरी उत्पाद, मोमोज जैसे व्यंजनों का लुत्फ उठाते हुए सभी ने मेले की रौनक बढाई। इसके अलावा ठंडे पेय पदार्थ और विशेष शेक की भी व्यवस्था की गई थी। मेले में विभिन्न प्रकार के खेलों के स्टॉल्स भी लगाए गए, जिससे आगंतुकों को आनंद और मनोरंजन का अवसर प्राप्त हुआ। 
इस आयोजन में छात्रों को अपनी रचनात्मकता और उद्यमशील क्षमताओं का प्रदर्षन करने का शानदार अवसर दिया। सभी विद्यार्थियों ने पूरे जोष और उत्साह के साथ सहभागिता की जिससे टीम भावना को बढावा मिला और टीम में प्रभावी ढंग से कार्य करने की सीख भी मिली विद्यार्थियों के इस सामूहिक प्रयास ने आयोजन में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया और उनके संगठनात्मक कौशल को भी निखारा। 
मेले के समापन पर विद्याार्थियों के लिए एक शानदार डी0जे0 पार्टी का भी आयोजन किया गया, जिसने सभी को नृत्य और संगीत के साथ दीवाली के इस उत्सव का भरपूर आनंद उठाने का मौका दिया। सभी विद्याार्थियों ने आई0टी0एस0 दी-एजूकेषन ग्रुप के उपाध्यक्ष श्री अर्पित चड़ढा का इस अमूल्य अवसर के लिए हार्दिक धन्यवाद प्रकट किया। 
यह आयोजन दीवाली की सच्ची भावना को उजागर करता है, जिसने आई0टी0एस0 समुदाय को एकजूट किया और सभी के लिए एक आनंदमय और यादगार अनुभव बना।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ