Hot Posts

6/recent/ticker-posts

धनुष भंग होने के बाद राम और सीता का हुआ विवाह,राम, सीता और लक्ष्मण अयोध्या से 14 वर्षो के लिए एक ही कपड़े में निकले वनवास , रामलीला देखने आए नगर वासियों की हुई आंखें नम

Ghaziabad :-रामायण कला संगम समिति लाजपत नगर साहिबाबाद रामलीला मैदान में कलाकारों द्वारा रामलीला दिखाई जा रही है जिसमे दिखाया गया है की भगवान श्री राम-सीता और लक्ष्मण जब वनवास के लिए अयोध्या से रवाना हुए तो उन्होंने राजसी वस्त्र त्याग दिए. केवल एक जोड़ी वस्त्रों में वन के लिए निकले. ये वस्त्र भी बहुत साधारण थे। रामायण में इस बात का उल्लेख हुआ था कि जब राम, सीता और लक्ष्मण 14 बरसों के लिए वनवास के लिए निकले और उन्होंने राजमहल छोड़ा तो राजसी वस्त्र छोड़कर वल्कल वस्त्र धारण कर लिए थे क्या होते थे वल्कल वस्त्र
वृक्षों की छाल से बने वस्त्रों को वल्कल कहते हैं. राम और लक्ष्मण सामान्य तौर पर वन में वल्कल वस्त्र धारण करते थे तो सीता जी को दिव्य वसन अत्रि ऋषि की पत्नी अनुसूइया जी ने दान के रूप में दिए थे. वल्कल वस्त्रों के बारे में कहा जाता है कि त्रेता युग में इस तरह के वस्त्रों का काफी इस्तेमाल होता था. हालांकि भारत में कपास की खोज हो चुकी थी. वनवास के दौरान राम, सीता और लक्ष्मण को वनवासी जब मिलने आते थे और वो लोग इस दौरान वन में जब ऋषि मुनियों के पास जाते थे, तो उनको अपनी समस्या से अवगत कराते थे तो राम और लक्ष्मण उनकी सभी समस्या को समाप्त करते थे इस लिए राम और लक्ष्मण वनवास के समय भी सभी के राजा हुवे । रामायण कला संगम समिति के कलाकारों ने क्षेत्र ने अपनी कलाओं से क्षेत्र वासियों का दिल मोहन लिया है जिसमे राम का रोल रामवीर शर्मा, लक्ष्मण का रोल वीरेंद्र शर्मा, सीता का रोल नैना, और रावण का रोल ज्ञाननबीर के द्वारा व्यास जी जयप्रकाश के द्वारा रामलीला में कलाकार द्वारा धार्मिक आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में मौजूद अध्यक्ष बिक्रम सिंह बैंसला, अशोक चौधरी, व्यापार मंडल अध्यक्ष महिपाल सिंह बैंसला, नीटू चौधरी, देवेंद्र त्यागी, योगेश त्यागी, मीडिया प्रभारी मोहित शर्मा,सुरेश कसाना ,चेतन ठाकुर, रोहित गुप्ता,शैलेंद्र पाल, मोनू चौधरी ,प्रवेश गुप्ता, शिवम बंसल, अंकित मिश्रा, संतोष शर्मा, आशीष जैन, पंकज गोयल, आशीष पंडित, विनय कुमार, शालिक राम, के,के सिंह, दीपक बंसल कसाना ,चेतन ठाकुर, रोहित गुप्ता,शैलेंद्र पाल, मोनू चौधरी ,प्रवेश गुप्ता, शिवम बंसल, अंकित मिश्रा, संतोष शर्मा, आशीष जैन, पंकज गोयल, आशीष पंडित, विनय कुमार, शालिक राम, के,के सिंह, दीपक बंसल आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ