Hot Posts

6/recent/ticker-posts

14 अक्टूबर को जिला कलेक्ट्रेट सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पर किसान करेंगे हल्ला बोल आंदोलन

ग्रेटर नोएडा, अखिल भारतीय किसान सभा, किसान परिषद, जय जवान जय किसान मोर्चा, किसान संघर्ष समिति ऐछर, संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर पर किसानों के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा गौतम बुध नगर के भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए सिफारिश देने हेतु गठित हाई पावर कमेटी की सिफारिशों को सार्वजनिक करने के लिए पक्का मोर्चा लगाकर आंदोलन करेंगे।आंदोलन में कमेटी की सिफारिश को सार्वजनिक करने, 10% प्लाट, नए कानून को लागू करने, आबादियों की लीज बैक करने एवं भूमिहीनों की दुकानों में आरक्षण के प्रावधान को लागू करने के लिए तीसरे और अंतिम चरण के आंदोलन में जा रहे हैं। आंदोलन तभी समाप्त होगा जब उक्त समस्याएं हल हो जाएंगी। आज आंदोलन के प्रचार प्रसार के कार्यक्रम के तहत जन चेतना यात्रा ग्राम साकीपुर और बिसरख में निकाली गई ग्राम साकीपुर में नुक्कड़ सभा का आयोजन सोनू समानिया ने किया। ग्राम बिसरख में किसान सभा के जिला संरक्षक रंगीलाल भाटी जी ने बिसरख ग्राम में अपनी धर्मशाला पर किसान सभा की नुक्कड़ सभा का आयोजन किया। नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए रंगीलाल भाटी ने कहा कि किसान सभा 10% प्लाट के मुद्दे को लेकर बहुत गंभीर है सरकार द्वारा किसानों के मुद्दों की उपेक्षा से दिन प्रतिदिन रोष बढ़ता जा रहा है आंदोलन मुद्दों को हल कराए बिना खत्म नहीं होगा। जन चेतना यात्रा के संयोजक शिशांत भाटी ने साकीपुर में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की नीयत ठीक नहीं है मुद्दों को हल करना तो दूर सिफारिशों को भी दबाये बैठी है सिफारिशें सरकार को दाखिल होकर सार्वजनिक दस्तावेज बन चुकी हैं इसके बावजूद सिफारिशों को छुपाया जाना सरकार की नीयत में खोट को दर्शाता है।
 किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा ने नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों की 10% प्लाट और नये अधिग्रहण कानून को लागू करने की मांग पिछले 15 वर्षों से लंबित है इतना ही नहीं किसानों के लीजबैक के मसले जिनकी सुनवाई पिछले साल हुई थी जिनके बारे में पहले से नियम कानून बने हुए हैं उन्हें भी जानबूझकर लंबित रखा गया है किसान सभा किसान परिषद जय जवान जय किसान मोर्चा ऐछर किसान संघर्ष समिति, संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर पर आंदोलन को पक्का मोर्चा लगाकर तब तक चलाएगी जब तक डीएम महोदय कमेटी की सिफारिशों को सार्वजनिक नहीं करते। साथ ही उन्होंने क्षेत्र के किसानों से जिला कलेक्टर पर होने आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील किया।
 आज नुक्कड़ सभा में किसान सभा के कोषाध्यक्ष अजी पाल भाटी, सूले यादव, दिनेश यादव, संदीप भाटी, जितेंद्र भाटी, सुरेंद्र पाल सिंह, नितिन चौहान, दुष्यंत सेन आदि उपस्थित रहे। 

कल 14 अक्टूबर 2024 को जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पर होने वाले प्रदर्शन की कवरेज के लिए सभी सम्मानित मीडिया बंधुजन कार्यक्रम में सादर आमंत्रित है। 
कृपया जरूर आए।

भवदीय, डॉक्टर रुपेश वर्मा, अध्यक्ष, अखिल भारतीय किसान सभा, गौतम बुद्ध नगर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ