Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई टी एस गाजियाबाद में एमबीए (2024-26) बैच के लिए "इनसेप्शन -2024", फ्रेशर पार्टी का आयोजन

Ghaziabad :- आई टी एस गाजियाबाद में 18 अक्टूबर, 2024 की शाम को एमबीए (2024-26) बैच के लिए "इनसेप्शन -2024", फ्रेशर्स वेलकम पार्टी का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर एमबीए सीनियर बैच के द्वारा 21वें बैच के नवप्रवेशित छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पारंपरिक रूप से दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद संस्थान के निदेशक डॉ. वी एन बाजपेयी का स्वागत भाषण हुआ। अपने संबोधन में, उन्होंने छात्रों को आगामी चुनौतियों के लिए हमेशा तैयार रहने की सलाह दी और एक सफल पेशेवर की प्रमुख विशेषताओं को साझा किया। एमबीए कार्यक्रम की चेयरपर्सन डॉ. उमा गुलाटी ने छात्रों को आगामी सालों में नेटवर्किंग और व्यक्तित्व निर्माण के लिए प्रोत्साहित किया।

इसके बाद  सीनियर और जूनियर छात्रों के द्वारा कई मनमोहक कार्यक्रम पेश किए गए, जिनमें एकल नृत्य, समूह नृत्य, गायन और रैंप वॉक आदि शामिल थे। 
तत्पश्चात बहुप्रतीक्षित मिस्टर, मिस फ्रेशर तथा टैलेंट चयन हेतु प्रतिभागियों को विभिन्न राउंड जैसे रैंप वॉक,व्यक्तिगत परिचय, टैलेंट एवं प्रश्नोत्तर राउंड करवाए गए।इन सभी राउंड के पश्चात , शाश्वत सिंह को मिस्टर फ्रेशर
और रिया राज को मिस फ्रेशर चुना गया। इसी क्रम में शुभम राज को मोस्ट टैलेंटेड प्रतिभागी चुना गया। प्रतिभागियों की प्रतिभा को देखते हुए निर्णायकों के लिए सभी श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवारों का चयन करना बहुत चुनौतीपूर्ण था।
इस  अवसर पर आई टी एस - द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आर पी चड्ढा ने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की और सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आई टी एस - द एजुकेशन ग्रुप के वाईस  चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने प्रतिभागियों के उच्चतम प्रदर्शन एवं सफलता  की कामना की साथ ही इस प्रकार के आयोजन हेतु  प्रसन्नता व्यक्त की। 
स्वागत उत्सव लाखों मुस्कानों और उच्च उत्साह से परिपूर्ण था। कार्यक्रम में संकाय के जूनियर व सीनियर छात्रों में खुशी, आनंद और एकजुटता के रंग समान रूप से दिखाई दे रहे थे। सभी छात्र काफी उत्साहित और आनन्दित थे, हाई टी के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की गयी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ