Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आईटीएस डेंटल कॉलेज द्वारा सितंबर, 2024 माह में लगभग 5000 मरीजों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाये गये

Ghaziabad :- आईटीएस डेंटल कॉलेज, मुरादनगर द्वारा सितंबर, 2024 माह मे मरीजों के लिए गाजियाबाद के विभिन्न स्थानों अर्थात शमशेरपुर, सदरपुर, मोहन नगर, लोनी, मानकी, भोपरा, काजीपुरा, फारूक नगर, डासना, सिहानी, नंदग्राम, नाहल, कन्नौजा, खिमावती, सीकरी खुर्द एवं आकाश नगर आदि के साथ-साथ राज एमपार्य, ओलिव कंट्री, सांगवान हाइट्स और ब्लू मून होमस एंड गुलमोहर एन्क्लेव जैसी गाजियाबाद की विभिन्न सोसायटियों में भी विभिन्न दंत चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शिविर स्थल पर आने वाले सभी मरीजों को अच्छी मौखिक स्वच्छता बनाए रखने के महत्व के बारे में जागरूक किया तथा जरूरतमंद लोगों को दंत चिकित्सा सेवा प्रदान की गयी।  

शिविर स्थल पर आने वाले सभी मरीजों को अपना उपचार कराने के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही विभिन्न स्थानों पर विभिन्न दंत उपचार किये गये। संस्थान के 21 से अधिक दंत विशेषज्ञों की टीम ने दंत शिविर में लगभग 5000 लोगों की मौखिक स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की तथा आवश्यक उपचार बताये। विषेष रूप से दांतों की सड़न, मसूड़ों की बीमारियों, दंत फ्लोरोसिस और उन्हें रोकने के उपायों पर जोर दिया गया। इसके साथ ही उन्हें कैरियोजेनिक खाद्य पदार्थो के बारे में षिक्षित किया गया जो दांतों की सड़न पैदा कर सकते है। इसके बाद उन्हें मौखिक रोगों से संबंधित उकने प्रष्नों के उत्तर भी दिये। इसके बाद षिविर स्थल पर मरीजों के दांत निकाले गये, दांतो की सफाई करायी, दांतों की सड़न को रोकने के लिए एपीएफ जैल लगाना और और मरीजों का एक्स-रे तथा दांतो मे मसाला भी भरा गया। इसके साथ मरीजों को तंबाकू समाप्ति पर परामर्ष भी दिये गये। इसके अतिरिक्त मरीजों को संस्थान में प्रदान किये जाने वाले उन्नत उपचार जैसे डेन्टल इंप्लांट, लैमिनेट्स, वेनीर्स, माइक्रोस्कोपिक रूट कैनाल ट्रीटमेंट, ब्रेसेस, एलाइनर्स, टीथ व्हाइटनिंग, हेयर ट्रांसप्लांट आदि के बारे में भी बताया गया। इसके साथ ही संस्थान द्वारा मरीजों के लिए एक निशुल्क बस सेवा की सुविधा भी प्रदान की गयी है। इसके अलावा स्कूल के छात्रों के बीच ऑर्थोडॉन्टिक्स स्क्रीनिंग के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए आउटरीच गतिविधि की निरंतरता में प्रेसीडियम स्कूल में एक विशेष शिविर भी आयोजित किया गया था।  

आईटीएस - द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ आर पी चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा की प्रेरणा से इन स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। जिसके लिये सभी मरीजों ने संस्थान का आभार प्रकट किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ