Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई टी एस स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट गाजियाबाद में " मार्केटिंग सम्मिट - 2024" का आयोजन

Ghaziabad :-आई टी एस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट मोहन नगर द्वारा दि. 5/10/2024 को प्रातः 10.30 बजे से " ओमनी चैनल मार्केटिंग स्ट्रेटजीज फॉर जेन 2" विषय पर मार्केटिंग सम्मिट का आयोजन किया गया । समिट का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री विद्या भूषण, को फाउंडर एंड सीओओ दालचीनी टेक्नोलॉजीज, गेस्ट ऑफ़ ऑनर श्री अभिनंदन सिंह, फाउंडर एंड सीइओ फ्यूल विंग्स, आई टी एस -द एजुकेशन ग्रुप के निदेशक(पी आर) श्री सुरेन्द्र सूद, संस्थान के निदेशक प्रो.(डॉ) अजय कुमार एवं सम्मिट कनवेनर प्रो. दुर्वा राय द्वारा विधिवत दीप प्रज्वलित कर सम्पन्न किया गया। 
उद्घाटन सत्र में सर्व प्रथम श्री सुरेन्द्र सूद ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया एवं समिट के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रो. (डॉ) अजय कुमार ने सभी छात्रों, शिक्षको एवं सभी वक्ताओं को अपनी शुभकामना दी तथा सम्मिट के मुख्य उद्देश्यों एवं वर्तमान बदलते हुए मार्केटिंग स्ट्रेटजीज और सम्मिट की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। प्रो. दुर्वा राय ने समस्त कार्य क्रम की रूप रेखा प्रस्तुत की। 
 
इस अवसर पर आई टी एस - द एजूकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आर पी चड्ढा ने मैनेजमेंट डिपार्टमेंट द्वारा इस तरह के भव्य आयोजन हेतु अपनी प्रसन्नता जाहिर की साथ ही सभी प्रतिभागियों एवं आयोजन कर्त्ताओं को शुभकामनाएं दी। आई टी एस -द एजुकेशन ग्रुप के वाइस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने इस अवसर पर प्रतिभागियों के सर्वांगीण विकास एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
गेस्ट ऑफ ऑनर श्री अभिनंदन सिंह ने अपने संबोधन में तेजी से बदलते हुए मार्केटिंग कांसेप्ट एंड प्रोसेस पर प्रकाश डाला साथ ही डिजिटल मार्केटिंग और गूगल मार्केटिंग की ओर सबों का ध्यान आकृष्ट किया। मुख्य अतिथि श्री विधा भूषण ने ओमनी चैनल के विभिन्न आयामों पर विस्तार से चर्चा की और नवीन सोच के साथ सृजनात्मक कार्य पद्धति और टीम वर्क की प्राथमिकता के साथ कार्य सम्पादन हेतु प्रतिभागियों को प्रेरित किया।
 
प्रथम पैनल डिस्कशन सेशन में " सीमलेस इंटीग्रेशन ऑफ डिजिटल एंड फिजिकल वर्ल्ड" विषय पर चर्चा की गई जिसमें श्री दीपक शर्मा, डायरेक्टर सप्लाई चेन एंड प्लानिंग, डालमिया भारत ग्रुप, श्री अमित जावर, रीजनल बिजनेस हेड, डाबर इंडिया, श्री अभिषेक जैन वाइस प्रेसिडेंट एक्सपोर्ट्स, जीएलएस पोली फिल्म्स प्राइवेट लि, श्री अभिनव पुनहानी कमर्शियल वाइस प्रेसिडेंट होमियो एमिगो एवं श्री राजेश कुमार शर्मा, एक्सपर्ट सप्लाई चेन मैनेजमेंट एंड हेड मेरिनो इंडस्ट्रीज ने 
अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। 

द्वितीय पैनल डिस्कशन सत्र " मोबाइल फर्स्ट एप्रोच " विषय पर आयोजित किया गया जिसमे श्री रॉबिन रॉय, डायरेक्टर डेल्टा इलेक्ट्रॉनिक्स, श्री पुनीत अग्रवाल, डायरेक्टर सॉफ्ट वेयर वन, श्री पंकज तोमर, प्रेसिडेंट, पीएचक्यू कैपिटल, श्री सुमित कुमार लाल, ग्लोबल रिटेल स्ट्रेटजी , एक्सपर्ट एमडी-रिटेल वन सॉल्यूशंस, श्री शिरीष सुमन, वाइस प्रेजिडेंट, इन्फोएज इंडिया लि एंड नौकरी डॉट कॉम एवं श्री कुशल चक्रवर्ती, एसवीपी, टीवी एस क्रेडिट ने परिचर्चा में भाग लिया । 
इस एक दिवसीय सम्मिट में एन सी आर एवं देश के बिभिन्न संस्थानों एवं कॉर्पोरेट हाउस से वृहत संख्या में प्रतिभागी और श्रेष्ठ वक्ता शामिल हुए और सम्मिट के मूल विषय पर चर्चा की और सम्मिट को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ