Ghaziabad :- आज श्री धार्मिक रामलीला समिति, (पंजी०) कविनगर द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव के अंतर्गत इंडियन रिवाईवल ग्रुप, नई दिल्ली द्वारा अति सुन्दर एवं भव्य "सम्पूर्ण रामायण" का मंचन कविनगर, रामलीला मैदान में आयोजित किया गया।
रामलीला महोत्सव के अन्तर्गत आज चौथे दिन सम्पूर्ण रामायण का मंचन देखने के लिए बड़ी संख्या में रामभक्तों की भीड़ उमड़ी। बैठने के लिये यथोचित स्थान शेष न होने के कारण प्रवेश रोकना पड़ा। समिति द्वारा अगले दिन मंचन देखने के लिये बैठने की अतिरिक्त व्यवस्था की जायेगी।
लीला के मंचन में राजा जनक द्वारा आयोजित सीता स्वयंवर में श्री राम द्वारा धनुष तोड़ने के मनोरम मंचन को देखकर वहां उपस्थित सभी दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे। रामलीला मंचन के स्थल पर लगायी गयी रामायण प्रदर्शनी सभी भक्तों के लिये आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है।
आज के दिन अध्यक्ष ललित जायसवाल, महामंत्री भूपेन्द्र चोपड़ा, मंत्री गुलशन बजाज, अजय जैन, सुशांत चोपड़ा, संजय मित्तल, ऋषि माकड़, विवेक मित्तल, तरूण चौटानी, दिवाकर सिंघल, डी०पी० कौशिक, नवेन्दु सक्सेना, अजय अग्रवाल, आदि उपस्थित रहे।
(भूपेन्द्र चोपड़ा) महामंत्री
नोट :- इस आकर्षक रामलीला का आयोजन प्रतिदिन सायं 7.30 बजे से प्रारम्भ होता है जिसका समापन रात्रि 11.00 बजे होता है। "सम्पूर्ण रामायण" को देखने के लिए प्रतिदिन सायं 5.00 बजे से 7.00 बजे तक निःशुल्क पास का वितरण किया जाता है।
0 टिप्पणियाँ