नोएडा, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) गौतमबुद्धनगर का नौवां जिला सम्मेलन 27 अक्टूबर 2024 को डिवाइन ड्रीम फार्म हाउस गांव इटेडा ग्रेटर नोएडा वेस्ट (निकट- एक मूर्ति चौक) पर प्रातः 9:00 बजे से शाम 4:00 तक होगा। सम्मेलन की तैयारी के लिए आज पार्टी कार्यालय सेक्टर- 8, नोएडा पर कामरेड गंगेश्वर दत्त शर्मा की अध्यक्षता में मीटिंग संपन्न हुई।
मीटिंग की जानकारी देते हुए गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि सम्मेलन में जिले के मजदूरों, किसानों, महिलाओं, छात्रों, नौजवानों के ज्वलंत मुद्दों/ समस्याओं पर विचार विमर्श एवं संघर्षों को तेज करने की रणनीति तय की जाएगी तथा बिगड़ती कानून व्यवस्था, सार्वजनिक राशनिंग व्यवस्था, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार आदि की दुर्दशा एवं राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी एवं पार्टी के पिछले 3 साल के कार्यों की समीक्षा और नई जिला कमेटी का चुनाव किया जाएगा। सम्मेलन का उद्घाटन भाषण कामरेड बृजेश कुमार सिंह सीपीएम दिल्ली राज्य कमेटी सचिव मंडल सदस्य करेंगे और समापन भाषण कामरेड अनुराग सक्सेना सीपीएम दिल्ली राज्य सचिव मंडल सदस्य रखेंगे।
बैठक में पार्टी जिला सचिव कामरेड रूपेश वर्मा ने लोकल कमेटी सदस्यों व ब्रांच सचिवों से अपील करते हुए कहा कि सम्मेलन में पार्टी सदस्यों/ डेलीगेट साथियों को समय से लेकर पहुंचना सुनिश्चित करें।
सभी मीडिया बंधुओ से अनुरोध है कि आप अपने छायाकार/वीडियोग्राफर सहित सम्मेलन के उद्घाटन भाषण के अवसर पर 27 अक्टूबर 2024 को प्रातः 10:30 बजे डिवाइन फॉर्म हाउस ग्राम इटैडा ग्रेटर नोएडा वेस्ट (नियर- एक मूर्ति चौक) पर सादर आमंत्रित है।
कृपया जरूर आए।
0 टिप्पणियाँ