Hot Posts

6/recent/ticker-posts

51 सौ लोनी के देवतुल्य नागरिकों के समर्थन पत्र पर हस्ताक्षर करवाने का लक्ष्य :- पंडित ललित शर्मा


अवेध ओयो होटल गेस्ट हाउस हटाओ लोनी बचाओ आंदोलन के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान हुआ सुरु। 51 सौ लोनी के देवतुल्य नागरिकों के समर्थन पत्र पर हस्ताक्षर करवाने का लक्ष्य :- पंडित ललित शर्मा

Ghaziabad :- लोनी में अवैध ओयो होटल एवं गेस्ट हाउस हटाओ लोनी बचाओ आंदोलन के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान हुआ शुरू इस मौके पर *पंडित ललित शर्मा ने बताया कि आज से एक हफ्ते तक निरंतर अवैध ओयो होटल एवं गेस्ट हाउस हटाओ लोनी बचाओ आंदोलन के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है जिसमें हम सभी के माध्यम से व्यायाम शालाओं में, पार्कों में जाकर, डोर टू डोर जाकर, कैंप के माध्यम से 51 सौ देवतुल्य नागरिकों के समर्थन पत्र पर मोबाइल नंबर,नाम,पता नोट कर आंदोलन के समर्थन में हस्ताक्षर करवाए जाएंगे इसी क्रम में आज मैंने इंद्रपुरी व्यायाम शाला में जाकर नौजवानों से आंदोलन के समर्थन में आग्रह करते हुए समर्थन हस्ताक्षर करवाए और सभी ने यह माना कि लोनी से यह गंदगी खत्म होनी चाहिए*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ