Hot Posts

6/recent/ticker-posts

इन्दु शिशु विद्या सदन में 80 कन्या- लांगूरों का पूजन कर प्रसाद वितरित किया गया

  गाजियाबाद  : ममता की छांव सेवा ट्रस्ट द्वारा संत रविदास कालौनी, पुराना विजय नगर में संचालित इन्दू शिशु विद्या सदन में नवरात्रि के सातवें दिन गुरूवार को मां कालरात्रि के पूजन के उपरांत 80 कन्या और लांगूरों को बिस्किट, चिप्स, पेठा, केले, टॉफी, चॉकलेट, फ्रूटी, पेंसिल, रबर, पेन और कलर तथा दक्षिणा के रूप में 50-50 रुपए देकर पूजन किया गया । कन्या पूजन के समय ट्रस्ट के अध्यक्ष मेघ राज अरोड़ा, कोषाध्यक्ष डॉक्टर एम.एल. त्रिपाठी, मंत्री आमोद कपूर, संरक्षक राजकुमार आर्या, मुन्नीलाल बरनवाल, उपाध्यक्ष मंजू त्रिपाठी, सह मंत्री संजीव बरनवाल ,कार्यालय प्रमुख बी.डी. सागर, सुशीला सागर , मिडिया प्रभारी सुशील शर्मा, शलभ गुप्ता,कल्पना गुप्ता, कुलदीप माथुर ,प्रीती कुकरेजा, बालकृष्ण कुकरेजा,स्कूल की प्रधानाचार्य और ट्रस्ट की सचिव सीमा शर्मा, स्कूल समिति की सहमंत्री कंचन त्रिवेदी ,स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाएं राजेश सिंह , एस.के. उपाध्याय, ,आयुष कुमार,उप-प्रधानाचार्या मंजू मल्होत्रा, हेमलता, गीता रानी, रिया सेठी,योग शिक्षिका और स्कूल समीति की उप-प्रबन्धक अर्चना शर्मा उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ