Hot Posts

6/recent/ticker-posts

स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत ' स्वच्छता ही सेवा ' कार्यक्रम का समापन

गाजियाबाद, नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद द्वारा माई भारत - गाजियाबाद, युवा कार्यक्रम विभाग, कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत ' *स्वच्छता ही सेवा* ' कार्यक्रम का समापन आज *गांधी जयंती* के अवसर पर ब्लॉक कार्यालय मुरादनगर के सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुरादनगर ब्लॉक के बी डी ओ श्री सुधीर कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर श्री सुधीर कुमार जी ने सभी युवाओं को संबोधित करते हुए बताया की गांधी जी का जीवन हमारे लिए एक आदर्श है । उन्होंने देश की स्वतंत्रता तथा राष्ट्र की सेवा में अपना सारा जीवन व्यतीत कर दिया। राजनीतिक स्वतंत्रता के साथ-साथ भारत को स्वच्छ भारत के रूप में देखना भी उनका एक सपना था। उन्होंने आगे बताया कि स्वच्छ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है इसलिए हमें अपने पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए सफाई पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। नेहरू नेहरू युवा केंद्र, इलाहाबाद के उपनिदेशक श्री देवेंद्र कुमार ने सभी लोगों से आग्रह किया की सभी स्वच्छता ही सेवा जैसे महान कार्य में अपना अहम रोल निभाएं तथा इसे अपने स्वभाव तथा संस्कार का अभिन्न हिस्सा बनाएं क्योंकि 'स्वच्छता ही सेवा' के शाब्दिक अर्थ को सार्थक करने के लिए जरूरी है कि हम बढ़ चढ़कर इस अभियान में हिस्सा लें तथा समाज के सभी वर्गों आगे आने के लिए प्रेरित तथा जागरूक करें। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 2 अक्टूबर 2014 से शुरू किए गए स्वच्छता मिशन को आगे बढ़ाएं। श्रीमती दुर्गेश शर्मा अध्यक्ष महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान ने सभी युवा साथियों एवं लड़कियों से आशा व्यक्त की, कि वह सिंगल यूज प्लास्टिक खाली पानी की बोतल तथा अन्य प्लास्टिक सामान को एकत्रित करें तथा सड़कों और सार्वजनिक स्थानों को साफ सुथरा रखने में अपने कदम आगे बढ़ाएं। कार्यक्रम के अंत में सभी युवा साथियों, ब्लॉक के कर्मचारियों ने मिलकर ब्लॉक प्रांगण की सफाई की। कार्यक्रम में ब्लॉक कार्यालय की तरफ से ए डी ओ पंचायत श्री अमित कुमार, बी ओ मुरादनगर श्रीमती रिचा तिवारी, नेहा तथा नेहरू युवा केंद्र के युवाओं बिन्नी निकिता राज किशोर जमील अहमद बरखा नंदिनी पिंकी मानसी मनीषा सनी अश्वनी प्रकाश विशाल तथा पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक श्री तालिब ने भाग लिया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ