साहिबाबाद। ट्रांस हिंडन क्षेत्र मोहन नगर ज़ोन के वार्ड-60 कि कॉलोनी श्याम पार्क मेन में स्थित आर्यन एकेडेमी स्कूल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती ‘स्वच्छ भारत मिशन पखवाड़ा’ के रूप में श्याम पार्क मेन आरडब्ल्यूए व व्यापार मण्डल ने स्कूल के साथ संयुक्त रूप से मनाई। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत आर्यन एकेडेमी स्कूल भवन के बाहर सार्वजनिक सड़कों को झाड़ू लगाकर साफ किया गया और एकत्र कूड़े का तुरंत निस्तारण भी कर दिया गया और श्याम मेट्रो के पास जी. टी. रोड पर निगम की ग्रीन बेल्ट की सफाई करते हुए वृक्षारोपण किया गया। उक्त दोनों अभियान कार्यक्रम में निगम पार्षद सचिन डागर, गाजियाबाद नगर निगम के वार्ड सुपरवाइजर राकेश ग्रोवर और स्वच्छ भारत मिशन के ज़ोनल प्रभारी योगराज सिंह ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया। रामकली-प्यारेलाल जनसेवा पीठ ने स्वच्छता मिशन ज़ोनल प्रभारी योगराज सिंह को ‘स्वच्छ भारत के प्रहरी’ के रूप में प्रमाण-पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके अलावा समाजसेवा में विशेष योगदान के लिए अखिल कुमार शर्मा, श्रीमती गीता शर्मा और श्रीमती सिमरन गोयल को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। दोनों महापुरुषों की जयंती पर आयोजित इस मौके पर श्याम पार्क आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष सत्यपाल सिंह चौहान ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। व्यापार-मण्डल अध्यक्ष महिपाल चौधरी मुख्य अतिथि व पूर्व प्राचार्या डॉ. गीता ‘गीत’ और डॉ. शिव चरण कौशिक विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। इस जयंती कार्यक्रम में आर्यन स्कूल के कक्षा आठ के छात्रों साहिल, परिशा, परी, खुशी, अंश पांडे, हरीओम यादव इत्यादि बच्चों ने ‘स्वच्छ और श्रेष्ठ भारत’ विषय पर एक लघु नाटिका पेश की जिसके माध्यम से यह संदेश देने की कोशिश की गई कि बिना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी अथवा सहयोग के भारत दुनिया का सर्वश्रेष्ठ देश नहीं बन सकता है इसमें देश के हर वर्ग और हर नागरिक की सामूहिक नैतिक जिम्मेदारी जरूरी है। छात्र-छात्राओं ने गांधी जी और शास्त्री जी के अमर व्यक्तित्व का स्मरण करते हुए अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में चौ. हरी सिंह, एम. पी. रेड्डी, श्रीमती जया गुप्ता, विनायक गौड़, सिमरन ब्रतवाल, मीनाक्षी भण्डारी, खुशबू शर्मा, नेहा, ममता त्यागी, संजना यादव , उदय प्रताप यादव इत्यादि के साथ आर्यन जूनियर हाईस्कूल के प्रबंधक ईशान गौड़ विशेष रूप से शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ