Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, कार्यालय, गाजियाबाद में जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता/नेतृत्व में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई

गाजियाबाद:- सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, कार्यालय, गाजियाबाद में जिला सूचना अधिकारी श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता/नेतृत्व में शासनादेश के अनुसार महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गयी। जयंती कार्यक्रम से पूर्व जिला सूचना अधिकारी द्वारा समस्त स्टाफ के साथ कार्यालय व कार्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत झाडू लगाकर सफाई की गई। तदोपरांत महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किए गये।
इस मौके पर जिला सूचना अधिकारी श्री योगेन्द्र प्रताप​ सिंह ने कहा कि वर्तमान में राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि गांधी जी सबसे प्रासंगिक व्यक्ति हैं। क्योंकि आज के समय में आतंकवाद से निपटना, पर्यावरण की स्वच्छता की समस्या, ग्रामों के सशक्तिकरण, बेरोजगारी की समस्या, नशा मुक्त भारत तथा महिला सशक्तिकरण से सहित अन्य महत्वपूर्ण संबंधित समस्याओं से उनके विचारों के द्वारा ही इनसे लड़ा जा सकता है। आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूक्रेन और रूस युद्ध पश्चिम एशिया में ईरान और इजरायल के कारण जो अंधकार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिखाई पड़ रहा है उनसे गांधीजी के अहिंसा वादी विचारों के द्वारा हर निकाला जा सकता है। गांधी जी ने कहा था कि दुनिया की किसी भी समस्या का हल युद्ध से नहीं बल्कि अहिंसा वादी सोच से किया जा सकता है। गांधी जी पर्यावरण संरक्षण के बारे में कहते थे कि प्रकृति हमारी आवश्यकताओं को तो पूर्ति करती है लेकिन हमारी इच्छाओं की पूर्ति नहीं कर सकती क्योंकि इच्छाओं का अं​त नहीं हो सकता है, इसीलिए हमें प्राकृतिक वस्तुओं का विवेकपूर्ण ढंग से उपयोग करना चाहिए। गांधी जी ने भारत में बेरोजगारी की समस्या का हल करने के लिए लघु और कुटीर उद्योग तथा ग्राम विकास पर बल दिया था, उन्होंने कहा था कि भारत के सशक्तिकरण का रास्ता गांव से होकर गुजरता है। कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान वितरित किया गया। 
इस अवसर पर श्री सुरेश चन्द्र आर्य, मौहम्मद इदरीश खान, श्री राकेश कुमार, श्री धनसिंह, श्री नरेश वर्मा, श्री रवि कुमार व श्री करन उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ