Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आयोजित रामलीला महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन रामलीला के मंच पर आयोजित किया

Ghaziabad :- श्री धार्मिक रामलीला समिति, (पंजी०) कविनगर द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन रामलीला के मंच पर आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न डांस एकेडमियों एवं शिक्षण संस्थानों के बच्चों ने भाग लिया।

सर्वप्रथम कला उद्भव केन्द्र, इन्दरापुरम, साहिबाबाद की छात्राओं द्वारा जिसकी संचालिका श्रीमती संगीता चटर्जी द्वारा दीप नृत्य, माँ महिषासुर मर्दिनी जी की स्तुति, माँ दुर्गा का आवाहन, सभी के पापों एवं दुखों को हरने वाली माँ गंगा नदी पर सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति, पश्चिम बंगाल की संस्कृति को दर्शाता हुआ लोकनृत्य का अति सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया गया।

तत्पश्चात देवध्वनि स्कूल ऑफ कथक, गाजियाबाद की छात्राओं द्वारा जिसकी संचालिका श्रीमती अनिन्दिता बसू हैं के द्वारा सर्वप्रथम गणेश मंगलाचरण, अनन्तरूपिणी देवी दुर्गा एवं देवी कालिका की महिमा तत्पश्चात् भगवान श्री कृष्ण में समर्पण हेतु अति सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया गया।

इसके पश्चात हाईटैक वर्ल्ड स्कूल, वेवसिटी, सनसिटी, गाजियाबाद के छात्र-छात्राओं द्वारा श्री गणेश वन्दना, देशभक्ति गीत एवं लोक नृत्य पर अति आकर्षक एवं मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसका रामलीला में आये भक्तों ने आनन्द लिया।

अंत में नुपुरा डांस एकेडमी, राजनगर, गाजियाबाद की छात्राओं द्वारा सर्वप्रथम शिव स्तुति, 5 वर्ष से कम आयु की छात्राओं ने लोकनृत्य घूमर को हूलाहूप द्वारा फ्यूजन रूप से प्रस्तुत किया जिसका सभी ने जोरदार तालियों से अभिनन्दन किया एवं भगवान श्री कृष्ण की अद्भुत रासलीला "एक प्रेमकथा' का अति आलौकिक एवं मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया जिससे रामलीला में आये हुए सभी भक्त भाव-विभोर हो उठे। कार्यक्रम के अंत में समिति द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

लीला मंचन के तीसरा दिन मेला देखने के लिये राम भक्तों की भारी भीड़ मैदान में एकत्रित हुई। आज के दिन अध्यक्ष ललित जायसवाल, महामंत्री भूपेन्द्र चोपड़ा, मंत्री गुलशन बजाज, विवेक मित्तल, दिवाकर सिंघल, दीपक अग्रवाल, अजय गुप्ता, डी०पी० कौशिक, नवेन्दु सक्सेना, अजय अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ