Ghaziabad :- माँ भगवती की असीम कृपा एवं आशीर्वाद से आज श्री धार्मिक रामलीला समिति, (पंजी०) कविनगर द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव के अंतर्गत माँ भगवती की आलोकिक चौंकी का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। श्री सुनील मिगलानी, सी०एम०डी०, मिगसन ग्रुप एवं परिजनों द्वारा सायं 7.00 बजे ज्योति प्रचड की गयी। माँ ज्वाला जी, हिमाचल प्रदेश से लाई गई पावन ज्योति द्वारा माता की ज्योति प्रचंड की गयी। इस चौकी में माँ भगवती के परम भक्त एवं पार्श्व गायक लखबीर सिंह लक्खा ने माता की सुन्दर भेंटों से सभी भक्तों को मंत्र मुग्ध कर दिया। प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में, अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो आदि भेटों पर सभी भक्त झूम उठे। चौकी में आये माता के भक्तों द्वारा लगाये गये जयकारों से समस्त रामलीला मैदान गूँज उठा।
देररात चली माता की चौकी के पश्चात चौकी में आये सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।
आज की लीला में अध्यक्ष ललित जायसवाल, महामंत्री भूपेन्द्र चोपड़ा, मंत्री गुलशन बजाज, कोषाध्यक्ष अवनीश गर्ग, अजय जैन, वेद प्रकाश माकड़, विवेक मित्तल, सुशांत चोपड़ा, दिवाकर सिंघल, मंच मंत्री पवन गुप्ता, तरूण चौटानी, गौरव चोपड़ा, नवेन्दु सक्सेना, आनन्द गर्ग, दिव्यांशु सिंघल आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ