Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गुलमोहर में सजी माता की भव्य चौकी, डांडिया नाईट में हुआ गरबा

अयोध्या के रामलला की भव्य झांकी रही आकर्षण का केंद्र

गाजियाबाद। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी में बुधवार को शारदीय नवरात्रि के पावन दिनों में माता की चौकी आयोजित की गई। माता की चौकी में सुंदर सुंदर झांकियां भी प्रस्तुत की गईं। इस अवसर पर सोसायटी में डांडिया नाईट भी आयोजित की गई जिसमें सभी लोगों ने गरबा कर जमकर धमाल मचाया।
    बुधवार की शाम 6 बजे गुलमोहर एंक्लेव में ज्योति प्रचंड करने के साथ ही माता की चौकी की शुरुआत की गई। इस अवसर पर विनीत लोकेश एन्ड पार्टी, अमन सांवरिया, कीर्ति कौशिक व अतुल बाबरा द्वारा माता का गुणगान किया गया और डांडिया नाईट में रंग जमाया गया। सज धज कर बैठी माँ....., मेरी मैया का दुआरा...., आदि भजनों को गाकर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। माता की चौकी में राधा कृष्ण, पंचमुखी हनुमान व मां काली की भव्य झांकियां सजाई गईं। इसके अलावा अयोध्या में विराजित रामलला की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में विवेक गोयल, अमित अग्रवाल, अनुज बंसल, अमित सिंघल, मनोज गर्ग, मनोज सिंघल, धीरज गुप्ता, धीरज गुप्ता, अंशुमन मालवीय, गौरव बंसल, रश्मि चौधरी, मनवीर चौधरी, विनम्र जैन, व ए के जैन सहित सभी गुलमोहरवासियों का सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ