Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सरस्वती शिशु मंदिर, में दुर्गा अष्टमी,राम नवमी एवं विजयदशमी का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया

Ghaziabad :- सरस्वती शिशु मंदिर, में दुर्गा अष्टमी,राम नवमी एवं विजयदशमी का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शक्ति के नौ स्वरूपों का कन्या पूजन , विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शीतल सिंघल  , माननीय जैन पाल जैन  (अखिल भारतीय कोषाध्यक्ष ), माननीय देशराज  (महानगर प्रचारक ) , माननीय अजय  ( प्रांतीय घोष प्रमुख ), माननीय मुनिंदर ( भाग प्रमुख), माननीय मनोज  (प्रांतीय शारीरिक शिक्षण प्रमुख), माननीय जगदीश रघुवंशी  ( ज़िला समन्वयक एवम प्रधानाचार्य स्वामी विवेकानंद ) के द्वारा किया गया । इस अवसर पर विद्यालय की आचार्या श्रीमती अर्चना सिरोही जी ने नौ देवी स्वरूपों के बारे में भैया-बहिनों को बताया एवं पपेट शो के माध्यम से संक्षिप्त रामलीला की प्रस्तुति देकर , दशहरा क्यों मनाया जाता है इसके बारे में जानकारी दी। इसके पश्चात मां के नौ स्वरूपों की आरती की गई। कार्यक्रम का समापन आचार्या श्रीमती अर्चना सिरोही जी द्वारा घी एवं हवन से बनाया गया इकोफ्रेंडली रावण के दहन से किया गया। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या जी श्रीमती शीतल सिंघल जी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए दुर्गा अष्टमी, रामनवमी व विजयदशमी की शुभकामनाएं दी।
सरोज श्रीवास्तव

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ