Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रघुकुल रीत सदा चली आयी, प्राण जायी पर बचन न जायी

Ghaziabad :- श्री धार्मिक रामलीला समिति (पंजी) कविनगर द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव 2024 के अन्र्तगत आयोजन के 11वें दिन सम्पूर्ण रामायण का मंचन देखने बड़ी संख्या में रामभक्त रामलीला मैदान, कविनगर में उपस्थित हुए। रामलीला का मंचन ख्याति प्राप्त इंडियन रिवाईवल ग्रुप के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है जिसमें राम जन्म से लेकर रावण वध एवं श्री राम के राजतिलक तक की भव्य लीला का मंचन सभी के आकर्षण का केन्द्र बिन्दु बनी हुई है। गाजियाबाद ही नहीं अपितु पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं अन्य निकटवर्ती स्थानों से भारी संख्या में लोग रामलीला मंचन देखने पहुंच रहे हैं। समिति द्वारा रामलीला मंचन देखने की निःशुल्क व्यवस्था की गयी है।

रामलीला मंचन के साथ-साथ समिति द्वारा लगायी गयी रामचरित मानस प्रदर्शनी सभी के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है जिसमें 52 विभिन्न भाषाओं में देशी एवं विदेशी रामायण संकलित की गयी हैं। मंचन प्रारम्भ होने से पूर्व बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मेला परिसर में आज नगर वासियों ने विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया। रामबाबू के पराठे, छोटेलाल की चाट एवं डोनाल्ड की पेस्ट्री एवं स्नैक्स का स्वाद सभी को आकर्षित कर रहा है। मेला परिसर में सभी आगन्तुकों हेतु वरदान सुपर स्पैशिलिटी अस्पताल की ओर से शिविर लगाया गया है जिसमें निःशुल्क मधुमेय एवं रक्तचाप की जांच की जा रही है। साथ ही साथ प्राथमिक चिकित्सा भी उपलब्ध करायी जा रही है।

समिति के अध्यक्ष ललित जायसवाल, महामंत्री भूपेन्द्र चोपड़ा ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर मंत्री गुलशन बजाज, अजय जैन, पुनीत बेरी, अवनीश गर्ग, विवेक मित्तल, तरूण चौटानी, दीपक अग्रवाल, वी०के० शर्मा, अनिल जैन, सुशान्त चोपड़, नवेन्दु सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ