गाजियाबाद, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी साहिबाबाद लोकल कमेटी का 9वां सम्मेलन आज 2 अक्टूबर 2024 को पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय सफदर हाशमी स्मारक स्थल झंडापुर, साहिबाबाद में संपन्न हुआ।
सम्मेलन की शुरुआत कामरेड मुकेश शर्मा के द्वारा झंडारोहण के साथ की गई। उसके बाद उपस्थित सभी साथियों द्वारा शहीद वेदी पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। सम्मेलन की अध्यक्षता कामरेड जी एस तिवारी, का. रेनू झा, कॉ. देवेंद्र शर्मा के तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडल द्वारा की गयी। अध्यक्ष मंडल की ओर से शोक प्रस्ताव कामरेड जी एस तिवारी द्वारा रखा गया। इसके बाद शहीदों को 2 मिनट मौन खड़े होकर श्रद्धांजलि दी गई। उसके बाद दिल्ली राज्य सचिव मंडल के सदस्य कामरेड अनुराग सक्सेना द्वारा सम्मेलन का उद्घाटन किया गया। उसके बाद लोकल कमेटी सचिव कामरेड ईश्वर त्यागी द्वारा 3 वर्षों के काम की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। रिपोर्ट पर सम्मेलन में उपस्थित 116 डेलीगेटो में से 11 ने बहस में भाग लिया, जिसका जवाब सचिव द्वारा दिया गया। बाद में रिपोर्ट को सर्व सम्मति से पास किया गया। उसके बाद सम्मेलन में उपस्थित डेलीगेटों द्वारा सर्व सम्मति से 13 सदस्यों की कमेटी चुनी गई है। चुनी गई कमेटी में कॉमरेड देवेंद्र शर्मा, का. ईश्वर त्यागी, का. जी एस तिवारी, का. नीरु सिंह, का. रविंद्र कुमार, का. डॉक्टर के पी यादव ,का. रेनू झा, का. बसंती देवी, का. नगमा चौधरी, का. प्रदीप वर्मा, तोता राम, दिलदार, राम उजागर शामिल है। नवनिर्वाचित कमेटी द्वारा कॉमरेड देवेंद्र शर्मा को सचिव चुना गया है। सम्मेलन का समापन राज्य सचिव मंडल सदस्य कामरेड बृजेश कुमार सिंह द्वारा किया गया।
सम्मेलन में कॉमरेड त्रिफूल सिंह , का. अबरार अहमद, का. पुष्पेंद्र सिंह, सीपीआई (एम) गौतमबुद्धनगर प्रभारी कामरेड गंगेश्वर दत्त शर्मा सहित साहिबाबाद क्षेत्र के सैकड़ो पार्टी सदस्यों/ डेलीगेट साथियों ने हिस्सा लिया।
सम्मेलन में पार्टी व जन संगठनों को मजबूत करने, ब्रांच फंगशनिंग नियमित करने, जन समस्याओं को लेकर आंदोलन चलाने और सांप्रदायिकता व जातिवाद के खिलाफ वैचारिक संघर्ष तेज करने का फैसला लिया गया।
0 टिप्पणियाँ