बिलासपुर, छत्तीसगढ़। प्रोजेक्ट शक्ति पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन और कोर्टयार्ड बाय मैरियट का संयुक्त प्रयास है। युवा लड़कियों के भविष्य के लिए यह उज्ज्वल पहल है। विकट परिस्थितियों में पली बढ़ी वैसुकी कुमारी मैरियट इंटरनेशनल परिवार का हिस्सा बन गई हैं। पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन एवं मैरियट इंटरनेशनल इंडिया के प्रोजेक्ट शक्ति के संयुक्त प्रयास से प्रतिभाशाली व महत्वाकांक्षी वैसुकी कुमारी का चयन किया गया है। पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष पायल लाठ ने बताया कि प्रोजेक्ट शक्ति एक प्रेरणादायक पहल है जिसका उद्देश्य देश की जरूरतमंद लड़कियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, प्रशिक्षण और लघु उद्योग का अनुभव प्रदान करना है। इस परियोजना के तहत वैसुकी कुमारी को मैरियट परिवार द्वारा प्रशिक्षण और डिग्री पाठयक्रम की पूरी वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी और वैसुकी को स्नातक होते तक उप वेतन भी मिलेगा।
पायल लाठ ने बताया कि वैसुकी कुमारी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से हैं और संकटपूर्ण हालातों में विज्ञान विषय में बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की। परिवार की आर्थिक स्थिति की चुनौतियों के बावजूद वैसुकी ने शिक्षा और व्यक्तिगत विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को साबित किया है। वैसुकी को क्रिकेट में बेहद रुचि है और विराट कोहली उनके पसंदीदा खिलाड़ी हैं। वे सेना में शामिल होने का माद्दा भी रखती हैं जो उनके पिता की इच्छा और भाई के समर्थन से प्रेरित है।
पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष पायल शब्द लाठ ने बताया कि संस्था का उद्देश्य ऐसी युवा लड़कियों को अवसर प्रदान करना है जो अपने सपनों को साकार करने में सक्षम हो सकें। हम वैसुकी कुमारी की यात्रा का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहे हैं और उनके कैरियर के इस महत्वपूर्ण चरण में उन्हें पूरा समर्थन देने के लिए उत्साहित हैं।
0 टिप्पणियाँ