Ghaziabad :- रामायण कला संगम समिति के द्वारा रामलीला मैदान में पीडब्ल्यूडी के पदाधिकारियों का समिति के द्वारा रामलीला में पहुंचने पर सम्मान किया गया । इंजीनियर राम राजा जी अधिशासी अभियंता PWD, इंजीनियर नकुल कौशिक जई PWD, इंजीनियर गुलाब सिंह भाटी जई PWD रामलीला मैदान में रामलीला में पहुंचने और समिति के द्वारा रामलीला मंचन की जमकर तारीफ करते हुवे बताया कि आपके द्वारा रामलीला का आयोजन बहुत ही शांति और सुंदर सफाई व्यवस्था के साथ किया जा रहा है।
जिसके लिए समिति के अध्यक्ष श्री बिक्रम सिंह बैंसला बधाई के पात्र है। जिन्होंने अपनी अध्यक्षता में आयोजित रामलीला में चार चांद लगा रखे है। उनके समिति के सभी पदाधिकारी को शुभकामनाए और बधाई देते है। समिति के सभी पदाधिकारी ने सभी पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का सम्मान करते हुवे रामलीला में पधारने पर धन्यवाद किया ।
0 टिप्पणियाँ