Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सेंट एंजेल्स स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विजयदशमी पर्व

बागपत, उत्तर प्रदेश।  सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल में विजयदशमी पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।  इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने रामभक्ति से ओत-प्रोत संस्कृतिक कार्यक्रम, लघुरामायण, दुर्गा अवतार व रावण दहन आदि का मंचन कर भगवान श्री रामचंद्र जी के जीवन आदर्शों का सजीव चित्रण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल प्रबंधक अजय गोयल, जयकुमार जिला संयोजक श्रम प्रकोष्ठ भाजपा एवं प्रकाश मलिक जिला कार्यकारिणी सदस्य भाजपा ने मां सरस्वती प्रतिमा सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत अनाया, सम्भवी, अविका, तनिष्का, आकांक्षा, हर्षिता, अवनी, खुशी, आरुशी, आनिया, शिफा, वैष्णवी व रिया ने सरस्वती वंदना से की। इसके बाद माही, अम्बुज, आरुष, सिद्धांत, विराट, सम्यक, यथार्थ, सर्वेश, शौर्य, अरनव, हार्दिक, विराज, अंशुमन व सूर्या ने जय मां काली, लिपिका, अग्रिमा, रुद्रांश, अनन्या, लक्षिका, एकता, आरोही निकुंज, अनाया व समीक्षा ने केसरी के लाल, कनिका, ईशिका, आराध्या, त्रिषा, तनु, भूमिका, परिधि, गारगी, आरवी, काव्या, विरोनिका व अफीफा ने राम की निकली सवारी, नैंसी वैष्णवी व तुष्टि ने शबरी भक्ति आदि गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतिकरण कर सभी को भाव विभोर कर दिया। इसके बाद तनिष्का, अर्चित, आयुष, देव, आहद, अनस, शिवांश, अक्षय, अकदस, अभिनव, अम्बुज, सर्वेश आदि छात्रों द्वारा बनाए गए रावण के पुतले का दहन कर अधर्म पर धर्म की जीत का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन निहारिका, सोनाक्षी, मांसी, आस्था, रिया, तंजीम, अतिथि, स्वाति, यानिका, स्नेहा, मनीषा, खुशबू, आदि छात्राओं ने किया। इस अवसर पर बबलेश, गर्वित आदि, राजीव, हनुराज, ऋतुराज, सागर, आशीष, गौरव, अजीत, प्रवेश, सचिन, गीता, ममता, सुमन, निधि, आरजू, संध्या, सुषमा, सुनील, इमरान, दीपक आदि शिक्षक व शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ