Hot Posts

6/recent/ticker-posts

दिल्ली पब्लिक स्कूल एच० आर० आई० टी० कैंपस में दो दिवसीय अंतर विद्यालयी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

Ghaziabad :- डी०पी०एस० एच० आर० आई० टी० कैंपस में दो दिवसीय अंतर विद्यालयीन फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी श्री अशोक नागर जी एवं अर्जुन अवार्ड विजेता सुश्री अलका तोमर जी, डॉ अनूप सिंह जी, एच० आर० आई० टी० यूनिवर्सिटी के कुलपति एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य डॉ अनिल अग्रवाल जी , एच०आर०आई०टी० यूनिवर्सिटी के उप कुलपति श्री अंजुल अग्रवाल जी , डायरेक्टर श्रीमती वैशाली अग्रवाल जी एवं प्रधानाचार्या श्रीमती नंदिनी शेखर जी आदि सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। 
फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन अंडर 15 सेमीफाइनल में डी०पी०एस० एच० आर०आई० टी० कैंपस की टीम, सेठ जयपुरिया विद्यालय, एस०जी० पब्लिक विद्यालय एवं के०डी०बी० पब्लिक विद्यालय एवं अंडर 17 सेमी फाइनल में सेंट जेवियर वर्ल्ड स्कूल डी०पी०एस० एच० आर०आई० टी० कैंपस, प्रेसीडियम विद्यालय एवं डी०पी०एस०जी० मेरठ रोड
के प्रतिभागियों ने भाग लिया।

जिसमें अंडर 15 में के०डी०बी० व जयपुरिया के बीच फाइनल खेला गया एवं के०डी०बी० स्कूल की टीम विजेता रही। अंडर 17 में डी०पी०एस०एच०आर० आई० टी० कैंपस व प्रेसीडियम की टीमें फाइनल में खेलीं व प्रेसीडियम की टीम विजेता रही।
अंडर 15 में के०डी०बी० स्कूल के यशवंत को बेस्ट गोलकीपर, निकुंज को टॉप स्कोरर, प्रभास को मैन ऑफ़ द मैच, के०डी०बी० टीम को बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार प्रदान किया गया। रनर अप का पुरस्कार जयपुरिया स्कूल को दिया गया।
भागीरथ पब्लिक स्कूल को पार्टिसिपेशन अवार्ड दिया गया। 

प्रेजिडियम स्कूल से कृष्णा को बेस्ट गोलकीपर का अवार्ड
राॅबी को बेस्ट प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट, दक्ष शर्मा को मैन ऑफ़ द मैच एवं डी०पी०एस० एच० आर०आई०टी०कैंपस से कृष्णा को बेस्ट गोलकीपर का अवार्ड प्रदान किया गया।

रनर अप टीम का अवार्ड डी०पी०एस०एच०आर०आई०टी० कैंपस की टीम को दिया गया।

अर्जुन अवार्ड विजेता अलका तोमर जी ने छात्रों को प्रोत्साहित किया एवं उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही अपने जीवन का उदाहरण देते हुए उन्हें समझाया कि मुश्किलों से हारना नहीं चाहिए बल्कि उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए

विद्यालय के चेयरमैन एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य डॉ अनिल अग्रवाल जी ने छात्रों को संबोधित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया एवं भारत सरकार द्वारा खेलों को प्रोत्साहन देने हेतु उठाए जाने वाले कदमों की व्याख्या करते हुए कहा कि वे छात्र जो आज अंडर 17 व अंडर 15 में खेल रहे हैं, हो सकता है कि वे आने वाले कल में देश में होने वाले नेशनल खेलों में भी भाग लें।
प्रधानाचार्या श्रीमती नंदिनी शेखर जी ने सभी प्रतिभागियों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया और साथ ही उन्हें प्रोत्साहित किया कि खेल का मैदान भी जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा का स्रोत है अतः उन्हें खेल भावना से खेलना चाहिए। साथ ही उन्हें समझाया कि यदि वे अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं तो लक्ष्य अवश्य बनाएं और उस पर मजबूती से डटे रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ