Hot Posts

6/recent/ticker-posts

धूम-धाम से निकली श्री राम जी की बारात

Ghaziabad :- श्री धार्मिक रामलीला समिति (पंजी०) कविनगर द्वारा आज बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ भगवान श्री राम की बारात कविनगर के प्रमुख मार्गों से निकाली गयी। शोभायात्रा सामुदायिक केन्द्र बी-ब्लॉक, कविनगर से प्रारम्भ होकर सी-ब्लॉक मन्दिर, जी०डी०ए० फ्लैट्स, सी-ब्लॉक मार्किट, एम-ब्लॉक से होती हुई जे, आई एवं जी ब्लॉक से मिलन बैंक्ट से एफ-ब्लॉक होती हुई कविनगर रामलीला मैदान पर सम्पन्न हुई। समस्त शोभायात्रा मार्ग में कविनगर वासियों ने विद्युत प्रकाश से सजावट की एवं अनेकों स्थान पर भगवान श्री राम की बारात का स्वागत किया तथा मिठाईयां एवं फलाहार इत्यादि वितरित किये।

इस राम बारात शोभायात्रा में लगभग 5 दर्जन से अधिक झाँकियाँ एवं उत्तर भारत के सुविख्यात बैण्ड तथा शहनाई एवं ढोल ताशे जगमगाती लाईटों सहित सम्मिलित हुए। भारत के मशहूर मास्टर बैण्ड, बलदेव बैण्ड, शिवमोहन बैण्ड, डीलक्स बैण्ड, सोहन बैण्ड, आदि-आदि की मधुर और मनोरम धुनों पर सभी नगरवासी झूम उठे। राया की शहनाई श्री राम बारात का एक मुख्य आकर्षण रही। झाँकी शिव बारात ने सभी को नाचने पर विवश कर दिया। साथ ही शोभायात्रा में शामिल झाँकी झाँकी राम केवट ने सभी को भक्ति के सागर में डूबो दिया, रामलला अयोध्या के फूलों से सुशोभित आलोकिक और मनोरम डोले ने सभी का मन मोह लिया। इसके अतिरिक्त झाँकी पंचमुखी हनुमान, झाँकी माँ शेराँवाली की अनोखी छवि देखते ही बनती थी। आज की ज्वलन्त समस्या पर बेटियों पर अत्याचार, द्रोपदी का चीरहरण, वैष्णो देवी आतंकी हमला की झांकी ने सभी को एक अलग संदेश दिया। साथ ही फूलों से सुसज्जित झूलते हुए राधा कृष्ण का डोला, शिवाजी महाराज युद्ध एवं झाँकी राजपुताना वीरांगना जोहर, वीर सावरकर की झांकी सभी के आकर्षण का केन्द्र रही। इसके अतिरिक्त अनेकों पारम्परिक, पारिवारिक, सामाजिक और धार्मिक झाँकियों ने सभी का मन मोह लिया। इसके अतिरिक्त भगवान राम का डोला (स्वरूप) सभी के आकर्षण का प्रमुख केन्द्र रहीं।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष ललित जायसवाल, महामंत्री भूपेन्द्र चोपड़ा के अतिरिक्त पुनीत बेरी, मुकेश सिंघल, अजय गुप्ता, तरूण चौटानी, अजय अग्रवाल, गुलशन बजाज, गौरव चोपड़ा, अजय जैन, आनन्द गर्ग, डी०पी० कौशिक, सुशांत चोपड़ा, ऋषि माकड़, विवेक मित्तल, अवनीश गर्ग, वी०के० शर्मा, सुनीत बेरी,दिवाकर सिंघल, दिव्यांशु सिंघल, सुरेश महाजन, एवं नवेन्दु सक्सेना आदि उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ