Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मजदूरों के ज्वलंत मुद्दों/मांगों को लेकर सीटू के बैनर तले मजदूरों ने डीएम कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित दिया ज्ञापन

नोएडा, मजदूर विरोधी 4 लेबर कोड़ों को रद्द करो, न्यूनतम वेतन 26000 हजार रुपया घोषित करो, कार्य स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी, समान काम का समान वेतन देना होगा, महंगाई, बेरोजगारी, निजीकरण, ठेकाकरण पर रोक लगाओ, रेहड़ी-पटरी कामगारों का उत्पीड़न बंद करों, सभी को वेंडिंग लाइसेंस व जगह देनी होगी, ठेका श्रमिकों को पक्का करो, रेहड़ी-पटरी,भवन निर्माण, गिगं वर्कर्स, ई रिक्शा चालक, घरेलू कामगार आदि असंगठित क्षेत्र के कामगारों को वेतन व सामाजिक सुरक्षा दो, मैसर्स- एच-1इंडिया, अंबुजा सीमेंट, बीएचईएल, लिस्टर मोशनर, रेहान व खेतान स्कूल आदि में कार्यरत श्रमिकों के लंबित मांग पत्र पर सम्मानजनक समझौता करवाना होगा, नोएडा व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं का सम्मानजनक समाधान करो, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारीयों के योजित वादों में हुए अवार्ड का पालन सुनिश्चित करो, मानीताऊ इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड कंपनी पर 4 जनवरी 2024 को मजदूरों और सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा के ऊपर हुए हमले के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी होगी, नौकरी से निकल गए श्रमिकों को कार्य में बहाल करवाना होगा,आदि के साथ जोरदार नारेबाजी करते हुए सीटू के बैनर तले मजदूरों ने जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पर जोरदार तरीके से प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन एडीएम प्रशासन को सोपा। दिए गए ज्ञापन में मजदूरों/ कर्मचारियों की ज्वलंत मांगों/ समस्याओं से संबंधित 17 मांगे उठाई गई है। 
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सीटू दिल्ली एनसीआर राज्य महासचिव अनुराग सक्सेना में कहा कि जहां पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, प्याज, टमाटर, सब्जी के दाम आसमान छू रहे हैं वहीं मजदूर का वेतन घटता जा रहा है जिससे मजदूरों की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। 
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सीटू के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद कामरेड तपन सेन ने केंद्र व प्रदेश सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों को रेखांकित करते हुए कहा कि आज की स्थिति में सरकार के हमले के खिलाफ संघर्ष के अलावा कोई रास्ता नहीं है। उन्होंने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार लेबर कोड लागू करने की तरफ बढ़ती है तो हम पूरे देश में चक्का जाम औद्योगिक हड़ताल करने को बाध्य होंगे जिसके लिए केंद्र और प्रदेश सरकारें पूरी तरह जिम्मेदार होगी। 
प्रदर्शन के दौरान हुई सभा की अध्यक्षता सीटू जिला अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने किया और संचालन सीटू जिला महासचिव रामसागर ने किया।प्रदर्शन को सीटू जिला नेता मुकेश कुमार राघव, राम स्वारथ, पूनम देवी, नरेंद्र पांडे, रामसागर, गंगेश्वर दत्त शर्मा, राजकरण सिंह, रामकिशन, टीकम सिंह, पारस रजक, हुकम सिंह, विकास कुमार, अमिचंद, मोहम्मद फिरोज, बृजभान सिंह, रणजीत तिवारी, हरी गुप्ता, सुखलाल, बलराम चौधरी आदि ने संबोधित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ