उत्तर प्रदेश शासन ,आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश एवं संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन मेरठ के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी गाजियाबाद के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी गाज़ियाबाद के नेतृत्व में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में
आज दिनांक 02/10/2024 को आबकारी टीम गाजियाबाद एंव ग़ाज़ियाबाद पुलिस,थाना लोनी बॉर्डर की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना उपरांत अभियुक्ता बबीता पत्नी बबलू निवासी राहुल गार्डेन गली नंबर 10, बुद्ध बाज़ार रोड थाना लोनी बार्डर, गाज़ियाबाद के घर दबिश दी गई । दबिश के दौरान 14 पेटी संतरा ब्रांड कि देसी शराब हरियाणा राज्य में बिक्री के लिए अनुमन्य, 2 पेटियों ARISTROCRAT PREMIUM विदेशी मदिरा दिल्ली राज्य में बिक्री के लिए अनुमन्य , 2 अलग अलग थैलो में 10 पौवे NIGHT BLUE देसी शराब हरियाणा राज्य में बिक्री के लिए अनुमन्य एवं 67 पौवे दिलदार ब्रांड की देसी शराब उत्तर प्रदेश राज्य में बिक्री हेतु अनुमन्य बरामद हुई। *इस प्रकार कुल 161 लीटर (लगभग 17 पेटी) बरामद अवैध शराब को ज़ब्त कर तथा अभियुक्ता को गिरफ़्तार कर थाना लोनी बॉर्डर में आबकारी अधिनियम की धारा 60, 63 के तहत अभियोग पंजीकृत कराते हुए जेल भेजा गया।*
0 टिप्पणियाँ