Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जन मुद्दों पर संघर्षों को तेज करने के आह्वान के साथ सीपीआई (एम) गौतम बुध नगर कमेटी का सम्मेलन हुआ संपन्न- गंगेश्वर दत्त शर्मा

गौतम बुध नगर, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी गौतम बुध नगर कमेटी का नौ वां त्रिवार्षिक जिला सम्मेलन डिवाइन फॉर्म हाउस ग्राम इटैडा ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रविवार 27 अक्टूबर 2024 को प्रातः 10:00 बजे झंडा रोहण के साथ हुआ। झंडा रोहण कॉमरेड लता सिंह ने किया। और सभी साथियों ने शहीद वेदी पर फूल चढ़कर और शहीदों एवं दिवंगत लोगों के सम्मान में खड़े होकर 2 मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। सम्मेलन को सुचारू रूप से चलाने के लिए अध्यक्ष मंडल, स्टेरिंग व मिनट्स कमेटी का चुनाव किया गया। कामरेड लता सिंह, आशा यादव, गजेंद्र सिंह खारी की अध्यक्षता में सम्मेलन की कार्रवाई विधिवत रूप से शुरू हुई।
 सम्मेलन का उद्घाटन भाषण कामरेड बृजेश कुमार सिंह सचिव मंडल सदस्य सीपीआई(एम) दिल्ली एनसीआर राज्य कमेटी ने किया! उन्होंने अपने उद्घाटन भाषण में केंद्र व प्रदेश सरकार की मजदूर- किसान व आमजन विरोधी नीतियों को रेखांकित करते हुए आम आदमी की बिगड़ती आर्थिक व सामाजिक स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त किया! उन्होंने कहा कि आज देश को जानबूझकर सांप्रदायिक जातिवाद की आग में झोंका जा रहा है, हमारे संविधान, लोकतंत्र और भाईचारे को कमजोर करने की साजिश की जा रही है, यह सब बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, बिगड़ती कानून व्यवस्था से ध्यान हटाने के उद्देश्य जनता को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से उपरोक्त स्थिति के खिलाफ जनता को लामबंद कर बड़ा जन आंदोलन खड़ा करने का आह्वान किया।
 सम्मेलन में पार्टी जिला सचिव कामरेड डॉक्टर रुपेश वर्मा ने पिछले 3 साल के कार्यों व संघर्षों की समीक्षा एवं आगामी 3 साल के लिए कार्यक्रमों व संघर्षों की दिशा तय करने के लिए सम्मेलन में विचार विमर्श के लिए रिपोर्ट रखी! जिस पर सम्मेलन में आए 95 डेलीगेट साथियों में से 20 साथियों ने बहस में हिस्सा लिया। सम्मेलन में शोक प्रस्ताव, आर्थिक व उदारीकरण की नीतियां एवं बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न, महंगाई व खाद वितरण प्रणाली, सांप्रदायिकता और जातिवाद, गांव, कॉलोनी व मजदूर बस्तियों के नागरिकों की समस्याओं/ मांगों पर संघर्षों के प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए! रिपोर्ट एवं प्रस्तावों पर विचार विमर्श के बाद सम्मेलन में उपस्थित डेलीगेट साथियों ने सर्व समिति से रिपोर्ट एवं प्रस्तावो को पास किया। सम्मेलन को किसान के सभा के नेता सतीश यादव ने संबोधित किया और बधाई दिया।
 सम्मेलन में 11 सदस्य नई जिला कमेटी का चुनाव किया गया तथा कमेटी का सचिव कामरेड रामसागर सक्सेना को चुना गया। नई कमेटी में कामरेड डॉक्टर रुपेश वर्मा, गंगेश्वर दत्त शर्मा, भरत डेंजर, आशा यादव, राम स्वारथ राजभर, नरेंद्र पांडे, चंदा बेगम मुकेश कुमार राघव को चुना गया तथा विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में लता सिंह व भीखू प्रसाद को चुनाव गया।
 सम्मेलन में जन संघर्षों व पार्टी के कार्यों में योगदान के लिए कामरेड लता सिंह को शोल उढ़ाकर फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। 
सम्मेलन में समापन भाषण कामरेड अनुराग सक्सेना सीपीआई(एम) दिल्ली एनसीआर राज्य सचिव मंडल सदस्य ने रखा। सम्मेलन का समापन इंकलाब- जिंदाबाद, सीपीआईएम- जिंदाबाद, सीपीएम का नौ वां सम्मेलन- जिंदाबाद, मजदूर- किसान एकता- जिंदाबाद के नारों व जन मुद्दों पर संघर्षों को तेज करने के आह्वान के साथ हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ