गाजियाबाद: दुर्गा अष्टमी नवरात्रि के पावन अवसर पर आर्य समाज वैदिक मंदिर चंद्रपुरी गाजियाबाद में कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बाल बालिकाओं को यज्ञ के माध्यम से सच्चे सनातन वैदिक धर्म की शिक्षा दी गई।
आर्य समाज संस्थान के मंत्री अश्विनी बत्रा ने बताया कि देवी मां शेरावाली ने अपने वास्तविक रुप स्वरूप का मतलब बालकों को बताया कि किस प्रकार काम वासना में डूबे भैरव, देवी मां शेरावाली को धोखा देकर संभोग की इच्छा रखे हुआ था और फिर किस प्रकार देवी मां ने गुफा में शस्त्र विद्या सीखकर राक्षस भैरव का वध किया। उसी प्रकार आज भी बालिकाओं को शस्त्र चलाना सीखना चाहिए और शस्त्रों की सहायता से अपने साथ दुर्व्यवहार करने वाले का नाश करना चाहिए।
योग क्षेम संस्थान के संस्थापक राकेश शर्मा ने वैदिक यज्ञ का महत्व बताते हुए कहा कि यज्ञ से न केवल वातावरण शुद्ध होता है बल्कि हमारी बुद्धि का भी विकास होता है, इसलिए वैदिक यज्ञ अवश्य करना चाहिए।
आर्य समाज के प्रधान राजेंद्र अग्रवाल ने भी देशभक्ति के गीत गाकर बच्चों को देशभक्ति का संदेश दिया और कहा कि हमें एकजुट रहना है और जातियों में नहीं बंटना है, तभी हम देश की रक्षा कर सकते हैं।
संहिता जन सहायक चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष नीतू चौधरी का जन्मदिवस भी यज्ञ करके और हवन में आहुतियां देकर तथा जन्मदिवस के विशेष वैदिक मंत्रों का उच्चारण करके मनाया गया।
*सुदिनं शुदिनं जन्मदीनां तव, भवतु मंगलं जन्मदीनां |*
*विजयी भव सर्वत्र सर्वदा, भवतु मंगलं जन्मदीनां*
वैदिक रीति से अपना जन्मदिवस मनाकर वह बहुत प्रसन्न हुई, उसने प्रण लिया कि भविष्य में वह अपना और अपने स्कूली बच्चों का भी जन्मदिवस वैदिक यज्ञ करके ही मनाएगी।
पुजारी पं. राज कुमार शास्त्री ने स्वस्ति वाचन करके आशीर्वाद दिया और वरिष्ठ लोगों ने पुष्प वर्षा कर कहा *"जीवेम् शरद शतं भूयश्च शरद शतत"*।
इस अवसर पर लगभग 50 बालक-बालिकाओं ने बड़े उत्साह के साथ वैदिक मंत्रों का उच्चारण किया तथा वातावरण देशभक्ति के नारों से गूंज उठा। भोजन प्रसाद वितरण के पश्चात देशभक्ति के नारों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस कार्यक्रम में राकेश शर्मा, डॉ. ओपी अग्रवाल, डॉ. चारू गर्ग, राजेंद्र अग्रवाल, अनिल गुप्ता, अश्विनी बत्रा, रविंद्र आर्य, सुनील वार्ष्णेय, राकेश गोयल, राकेश गुप्ता, पलक गर्ग, निशा राणा, ज्योति चौधरी व स्वाति के अलावा दयानंद बाल विद्यालय के शिक्षकगण व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ