राहुल प्रधान ने मगलवार को झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वोट बैंक के लिए सोरेन सरकार ने दी मुस्लिम आबादी को छूट दी है। इसी के साथ उन्होंने दावा किया कि राज्य में आदिवासियों की आबादी 44% से घटकर 28% रह गई है।
पत्रकार बन्धु से बात करते हुए राहुल प्रधान ने कहा, "आपने देखा होगा कि झारखंड में एक मुद्दा उठाया गया और उसके बाद कई राज्यों में यही मुद्दा देखने को मिला। झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार के राज में इस्लामिक कानून का पालन हो रहा है।"
'44 से घटकर 28 फीसदी रह गई आबादी'
उन्होंने आदिवासी आबादी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि रविवार की जगह शुक्रवार को स्कूल बंद रहते हैं। राज्य में आदिवासियों की आबादी 44% से घटकर 28% रह गई है। इसलिए झारखंड, पश्चिम बंगाल और असम में एनआरसी की जरूरत है। हालांकि, पूरे देश में एनआरसी की जरूरत है।
बता दें कि झारखंड में चुनाव की सरगर्मियों के बीच आदिवासी आबादी, धर्मी परिवर्तन और घुसपैठ का मुद्दा लगातार बीजेपी की ओर से उठाया जा रहा है। बीजेपी का आरोप है कि झारखंड की झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) सरकार के अंदर आदिवासी समाज की अनदेखी की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ