गाजियाबाद। गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी के आरडब्लूए के अध्यक्ष मनवीर चौधरी के खिलाफ वन विभाग की ओर से हरे पेड़ कटवाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। बता दें कि दो दिन पूर्व सोसायटी में हरे पेड़ को काटने का सोसायटी के ही कुछ लोगों ने विरोध किया था। पेड़ काट रहे लोगों से जानकारी लेने पर उन्होंने मनवीर चौधरी द्वारा पेड़ कटवाने की बात बताई। जिसके बाद सोसायटी के ही रहने वाले अश्विनी वाधवा ने मनवीर चौधरी के खिलाफ मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर कार्यवाही की मांग की थी। बताया जा रहा है कि शिकायत के बाद आरोपी आरडब्लूए अध्यक्ष ने नगर निगम की गाड़ी बुलवाकर पेड़ की कटी हुई हरी टहनियों को वहां से हटवा दिया। इसके बाद वन विभाग की टीम से एस आई सुनील राठी और श्याम बिहारी मौके पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया। वन विभाग की तरफ से मनवीर चौधरी के खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम के तहत धारा 4/10 केस नंबर 36/24,25 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।
0 टिप्पणियाँ