सिविल सोसाइटी ने देश के चौथे स्तम्भ को किया सम्मानित, गौरव बंसल को बनाया मीडिया प्रभारी, सैनिक टोपी पहनाकर किया सम्मानित
गाजियाबाद। सोमवार सिविल सोसाइटी ऑफ गाजियाबाद (फ्लैट ऑनर्स फेडरेशन), कोरवा यू पी व आर डब्लू ए फेडरेशन, ने संयुक्त रूप से जनता की तीसरी आंख की भूमिका निभाने वाले पत्रकारों का सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर पत्रकारों के सामने आने वाली चुनौतियों और समाज निर्माण में उनकी भूमिका पर चर्चा भी की गई।
गाजियाबाद सिविल सोसाइटी के मुखिया कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी ने कहा कि जैसे एक सिपाही 24 घंटे अपनी ड्यूटी पर रहकर देश की और जनता की रक्षा करता है ऐसे ही मीडियाकर्मी भी 24 घंटे अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए समाज के प्रहरी की भूमिका निभाता है। देश में कुछ सरकारी व गैर सरकारी विभागों को छोड़कर अधिकतर विभाग या उससे जुड़े लोग कभी भी हड़ताल कर सकते हैं, कभी भी सड़क दुर्घटनाएं हो सकती हैं, लेकिन दुनिया भर की समस्याओं का सामना करते हुए भी पत्रकार अपनी जिम्मेदारी निभाता है और सभी छोटी बड़ी घटनाओं को कवर करता है। कर्नल त्यागी ने कहा की तलवार से ज्यादा ताकतवर है कलम। देश की एक छोटी सी गली से लेकर वैश्विक स्तर पर होने वाली सभी घटनाओं पर पत्रकार की पैनी नजर रहती है और वह जनता को इससे रूबरू कराता है। देश के लोकतंत्र में मीडिया पहले ही चौथे स्तम्भ के रूप मे स्थापित है। इसलिए हमारा भी फर्ज है कि हम समाज के इन प्रहरियों का सम्मान करें।
डॉ आर के आर्या, डॉ पवन कौशिक, राज कुमार त्यागी ने कहा कि इस क्षेत्र में एक नई पहल की शुरुआत करनी चाहिए कि अखबार में सकारात्मक खबरों को प्रथम पृष्ठ पर स्थान प्रकाशित करना चाहिए। इसकी सीख हमें इज़राइल से लेनी चाहिए।
इस अवसर पर नरेश सिंघानिया, नितिन, तेजस चौहान, अशोक शर्मा, अजय रावत, विशाल रावत, सुनील शर्मा, अशोक कौशिक, पंकज सिंह, सूरज, अनिल बराल, आशा चौधरी, संदीप तिवारी, सहित काफी पत्रकारों को गाजियाबाद की सिविल सोसाइटी द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एक सच्चे सिपाही की तरह काम करने वाले गुलमोहर सोसाइटी के निवासी गौरव बंसल को मीडिया प्रभारी का पद सौंपा गया और सैनिक की टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया।
0 टिप्पणियाँ