बागपत, उत्तर प्रदेश।हर वर्ष की भॉंति इस वर्ष भी श्री धार्मिक रामलीला कमेटी खेकड़ा द्वारा खेकड़ा नगर में भगवान श्री राम की भव्य बारात को बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ निकाला गया। रामबारात में क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। रामलीला के प्रधान पुष्पेन्द्र कुमार और रामलीला के पदाधिकारियों ने भगवान श्री राम जी और लक्ष्मण जी की आरती उतारकर राम बारात का शुभारम्भ किया। राम बारात आदर्श पब्लिक स्कूल, मंडी गांधी गंज खेकड़ा से आरम्भ हुई। इसके उपरान्त खेकड़ा नगर के मुख्य मार्गो जैन कॉलेज रोड़, पुलिस चौकी, मेन बाजार, छोटा बाजार, पांडव की पुलिया, यादव चौक, वाल्मीकि चौक, फखरपुर मोड़, तॉंगा स्टैंड़ से होती हुई गांधी प्याऊ पर सम्पन्न हुई। जगह-जगह नगरवासियों ने भगवान श्री राम की आरती उतारी। श्री बालाजी रामलीला खेकड़ा के पदाधिकारियों द्वारा राम बारात का भव्य स्वागत किया गया, उन्होंने श्री राम जी की आरती उतारी और प्रसाद वितरित किया। राम बारात में एक से बढ़कर एक झॉंकिया और मशहूर बैंड़ ने हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया। राम बारात में आये बाराती ढोल-नगाड़ो पर जमकर झूमें। श्री धार्मिक रामलीला कमेटी खेकड़ा की और से नरेश शर्मा ने रामबारात में आने वाले बारातियों का आभार व्यक्त किया किया। राम बारात के सफल आयोजन में प्रधान पुष्पेन्द्र कुमार, नरेश शर्मा, दीपक शर्मा, तरूण गुप्ता, मनोज जैन, नेतराम रूहेला, मुकेश शर्मा, आदेश, रविकांत, हेमंत, रविन्द्र धामा, संदीप प्रजापति, नवीन शर्मा, सूरज, सचिन, अजीत यादव, योगेश यादव, जतिन, अनुराग, संदीप, दक्ष, जयंत, राजा, अखिलेश शास्त्री, गौरव वर्मा, रोहित वर्मा, हर्ष भारद्वाज, अमित झा, देव सिरोही आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। इस अवसर पर नेशनल अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, अजय शर्मा, आनन्द यादव, चिन्टू सहित हजारों लोग उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ