नोएडा :- संयुक्त किसान मोर्चा के धरने के आठवें दिन अध्यक्षता करतार नागर ने की। संचालन सतीश यादव ने किया धरने की प्रमुख मांग हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की है इसके संबंध में जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर ने बातचीत के लिए आमंत्रित किया गया है बातचीत का पूरा विवरण बातचीत के बाद शेयर किया जाएगा। आज धरने को संबोधित करते हुए किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि धरना संयुक्त रूप से अखिल भारतीय किसान सभा, भारतीय किसान परिषद, जय जवान जय किसान मोर्चा, किसान संघर्ष समिति ऐछर एवं कृषक शक्ति ने मिलकर शुरू किया था जिसमें किसान एकता संघ ने भी आकर भागीदारी शुरू की है हम किसान मोर्चा को मजबूत करने का कार्य कर रहे हैं जिससे कि किसानों की समस्याओं को अंतिम तौर पर हल किया जा सके। किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने संबोधित करते हुए कहा कि एनटीपीसी के किसानों की रोजगार और सामान मुआवजे की मांग को लेकर आंदोलन दिन प्रतिदिन मजबूत हो रहा है। एनटीपीसी के किसानों के संबंध में अबकी बार बेहतर नतीजे पर पहुंचने की उम्मीद है। बृजेश भाटी ने कहा कि लड़ाई अपने निर्णायक मोड़ में है किसानों के 10% प्लाट, नए कानून को लागू करने, भूमिहीन परिवारों के एक सदस्य के लिए वेंडिंग जोन में बनने वाली दुकानों में 33% आरक्षण की व्यवस्था को लागू करने, आबादियों का निस्तारण कराने जैसे मुद्दों को लेकर आंदोलन अपने तीसरे और अंतिम चरण में है डीएम गौतम बुध नगर कार्यालय पर हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग के साथ किसानों का आंदोलन शुरू हुआ है। आज धरने को मोनू मुखिया, प्रवीण चौहान, नीरज चौहान, नरेश नागर निरंकार प्रधान, निशांत रावल, सुधीर रावल, भोजराज रावल, शांति देवी, गीता देवी, हृदेश शर्मा, अजब सिंह भाटी, सचिन एडवोकेट, विरेद्र राघव मुकेश राणा, जितेंद्र राणा, करण राघव, पंकज खारी, नितिन राणा, सतबीर यादव, गबरी यादव, गंगेश्वर दत्त शर्मा, ओम दत्त पंडित जी, भीम सिंह, अजी पाल भाटी, सुंदर प्रधान, पप्पू ठेकेदार, मनोज प्रधान, मनवीर खानपुर, सूले यादव, सुरेंद्र भाटी, बुधपाल यादव सतबीर यादव, मास्टर राजवीर सिंह, सतपाल खारी, धर्मेंद्र भाटी, अशोक भाटी, प्रशांत भाटी, गुरप्रीत एडवोकेट मोहित भाटी मोहित यादव मोहित नागर बाबा छात्र रंगलाल भाटी जयप्रकाश आर्य और अनूप राघव गोपाल शर्मा विक्रम भारती, जगत प्रधान, संजय शर्मा, जयवीर प्रधान, सोनू पहलवान, नीरज गुर्जर कंवरपाल प्रधान, उदल आर्य, सचिन एडवोकेट जोगेंद्र देवी रईसा बेगम तिलक देवी रीना भाटी संतोष सविता रीता गीता सुनीता ने संबोधित किया एवं सैकड़ो महिला पुरुष किसान शामिल रहे। भवदीय, डॉक्टर रुपेश वर्मा, अध्यक्ष, अखिल भारतीय किसान सभा, गौतम बुद्ध नगररिपोर्ट के आने के बाद रिपोर्ट की समीक्षा की जाएगी और आंदोलन की आगे की रणनीति तय की जाएगी। महासचिव जगबीर नंबरदार ने कहा की धरने की प्रमुख मांग पूरी होने तक धरना चलता रहेगा।
धरना स्थल पर बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ