Hot Posts

6/recent/ticker-posts

स्कूली बच्चों ने श्री कृष्ण गौशाला" करहेड़ा में ले जाकर उनके द्वारा गौ सेवा :-श्री मति पूनम चौधरी

Ghaziabad :- कहते हैं बच्चों में संस्कार ही मानवता का आधार है, जिसकी जिम्मेदारी घनश्याम मेमोरियल जूनियर हाई स्कूल अपनी गतिविधियों से प्रमाणित करता है।. सत्यम एन्क्लेव में स्थित विद्यालय ने  5 अक्टूबर को सामाजिक गतिविधि के अन्तर्गत विद्यालय से 6 के विद्यार्थियों 5 तथा 6 को 'श्री कृष्ण गौशाला" करहेड़ा में ले जाकर उनके द्वारा गौ सेवा । | गौरवा तथा गौ माता की सेवा करवाई। कार्यक्रम में हिन्दू रक्षा दल की अध्यक्षा श्री मति युनम चौधरी जी की उपस्थिति ने बच्चो को प्रोत्साहित किया तथा मनोबल बढ़ाया । अनुश्री, चारवी, सोनाक्षी, विनायक, विकास तथा नव्या ने गायों पर निबंध सुनाए, जो तारीफ बटोर रहे थे। कार्यक्रम के आयोजक श्री. मति शालिनी सक्सेना, अध्यापक गण पूजा सिंह तथा सिंह ने श्री मति पूनम चौधरी अभिनन्दन किया। हम समाज में गौ का दर्जा एक राष्ट्रीय पशु के रूप में माँग करते हैं। यह हिन्दू रक्षा दल की तरफ से त्एक माँग उठाई जा रही है। ऐसे ही कार्यकर्म हमारे समाज को एक सही राह पर अग्रसित करती है। गौ माता की जय ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ