Hot Posts

6/recent/ticker-posts

प्रदूषण कम नहीं कर सकते तो इस्तीफा दो-कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी

-गाजियाबाद का अधिकतम एक्यूआई मानक से 16 गुना ज्यादा
 गाजियाबाद । मंगलवार को सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों के साथ राष्ट्रीय सैनिक संस्था की गाजियाबाद इकाई के कुछ स्थानीय पदाधिकारियों ने कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी के नेतृत्व में प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी विकास मिश्रा से मुलाकात की और गाजियाबाद मे बढ़ते प्रदूषण पर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी से प्रदूषण रोकने के लिए उठाये जा रहे आवश्यक कदमों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने सिविल सोसाइटी द्वारा दिए गए प्रस्तावों को शासन और प्रशासन को कार्यवाही हेतु भेजे जाने के बारे में भी जानकारी ली। कर्नल त्यागी ने कहा कि जल्द ही कोई कदम नहीं उठाए गए तो आमजनता इस प्रदूषण के कारण और भी ज्यादा बड़े खतरे की ओर बढ़ रही है। हमारी आने वाली पीढ़ी यदि जिंदा रही भी तो भी वो जीवन का सुख नहीं उठा सकेगी। क्योंकि उनके फेफड़े की क्षमता पी एम 2.5 के जमने से कम हो चुकी होगी। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि सिविल सोसायटी द्वारा ईटीपी का औचक निरीक्षण, वर्टिकल गार्डनिंग आदि जैसे कदम उठाने की मांग की। 
प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी ने अपनी बेबसी जाहिर करते हुए कहा की उनके सीमित अधिकारों के चलते इन सुझावों को लागू नहीं कर सकते हैं। प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी ने इन सुझावों को शासन प्रशासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है।  
   कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी ने बताया कि प्रदूषण का मुद्दा 9 और 10 नवंबर को हैदराबाद में आर डब्लू एस की 11 वीं राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस मे भी उठाया जाएगा। उन्होंने पीसीबी अधिकारी विकास मिश्रा से प्रस्ताव न भेज पाने की स्थिति में दो टूक शब्दों में इस्तीफे की मांग तक कर डाली। विख्यात कवि डॉ आर पी शर्मा, गौरव सेनानी ज्ञान सिंह, एडवोकेट अंशु त्यागी, गौरव सेनानी चंदन सिंह, गौरव सेनानी गणेश दत्त, राजेन्द्र त्रिपाठी, गौरव सेनानी भुवनेश्वर पांडे, दान सिंह, देश भक्त नरेश नेगी, सिद्धांत चौधरी, संतोष मिश्रा, प्रदीप त्रिपाठी आदि इस मौके पर मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ