Ghaziabad :- आई0टी0एस0 डेंटल कॉलेज, मे ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलॉजी विभाग के द्वारा विश्व रेडियोलॉजी दिवस मनाया गया।
इस दिन को सर विल्हेम कॉनराड रोएंटगेन द्वारा एक्स-रे की खोज की गयी थी, जिसे इस दिन को रेडियोलॉजी के रूप में मनाया जाता है। एक्स-रे जैसी चीजें लोगों की समस्या को खोजने में काफी मदद करता है। इसलिए इस दिन लोगों को जागरूक किया जाता है। इसके साथ ही मरीजों की बीमारियों का अंदरूनी रूप से पता लगाने के लिए रेडियोलॉजिकल सिस्टम का उपयोग किया जाता है। इसमें एक्स-रे, एम.आर.आई और अलट्रासाउंड जैसी चीजें शामिल है। इससे बीमारी का जड़ से पता लगाने में मदद मिलती है।
इस अवसर पर संस्थान मे विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें बी0डी0एस0 एवं एम0डी0एस0 पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के लिए पोस्टर प्रतियोगिता, आई0ओ0पी0ए0आर0 प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आदि का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया, जिसमें सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया। अंत में विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया। अंत में विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर-प्रिंसिपल, डॉ0 देवी चरण शेट्टी, सभी दंत विभागों के एच0ओ0डी0 एवं फैकल्टी ने सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।
इस सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिये सभी प्रतिभागीयों ने आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ0 आर0पी0 चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।
0 टिप्पणियाँ