Hot Posts

6/recent/ticker-posts

संयुक्त किसान मोर्चा ने 2 दिसंबर को दिल्ली कूच का लिया फैसला

Ghaziabad :- संयुक्त किसान मोर्चा ने पटेल लोक संस्कृति संस्थान में आयोजित बैठक में दिल्ली कूच का फैसला लिया-संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में 25 नवंबर को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर 10% आबादी प्लाट, नए कानून को लागू करने मांग को लेकर महापंचायत होगी। महापंचायत में किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और आठ बार के लोकसभा सांसद हन्ना मौला एवं किसान यूनियन टिकैत के नेता राकेश टिकैत शामिल होंगे। संयुक्त किसान मोर्चा की वर्किंग कमेटी ने फैसला लिया है कि 25 नवंबर को महापंचायत धरने और प्रदर्शन में बदल जाएगी। धरना प्रदर्शन 25 से लेकर 27 नवंबर तक ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर दिन-रात चलेगा 28 तारीख में हजारों की संख्या में किसान अपने धरना प्रदर्शन को जुलूस के रूप में ले जाकर यमुना प्राधिकरण पर पड़ाव डालेंगे। यमुना प्राधिकरण पर धरना प्रदर्शन महापडाव 28 तारीख से 1 दिसंबर तक रहेगा। 2 दिसंबर को गौतम बुद्ध नगर के तीनों प्राधिकरण से प्रभावित एवं अन्य परियोजनाओं से प्रभावित हजारों किसान संसद सत्र के दौरान दिल्ली कूच करेंगे। 
संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत की तैयारी के लिए आज ईटेडा पतवारी रोजा हैबतपुर गांव की संयुक्त पंचायत आयोजित की गई। पंचायत मुकुल के फार्म हाउस में आयोजित की गई पंचायत की अध्यक्षता चंद्रमल प्रधान जी ने की। पंचायत को गबरी मुखिया सूले यादव दानवीर यादव बुधपाल यादव सतीश यादव दुष्यंत सेन, किसान सभा के महासचिव जगबीर नंबरदार सतपाल खारी, भीम खारी, मुकुल यादव मोहित यादव, ब्रह्म सिंह यादव रजे सिंह यादव, रणवीर यादव, सुरेश यादव सतबीर यादव एवम अन्य सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। हैबतपुर से सतीश गोस्वामी, ईटेडा से सूले यादव, रोजा से दुष्यंत सेन, एवं पतवारी से गबरी मुखिया ने महापंचायत में सैकड़ो की संख्या में शामिल होने का आश्वासन दिया। किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि 10% आबादी प्लाट, नए कानून को लागू करने एवं हाई पावर कमेटी द्वारा सकारात्मक सिफारिशों को तुरंत लागू किए जाने के संबंध में आंदोलन आरपार का होगा। आंदोलन अपने चरम की ओर है योगी सरकार यदि आंदोलन की मांगों को पूरा नहीं करती है तो गौतम बुध नगर में शांति संभव नहीं है। किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि आंदोलन अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर चुका है आंदोलन अपने अंतिम उद्देश्य को प्राप्त करने के बाद ही समाप्त होगा। किसान सभा के महासचिव जगबीर नंबरदार ने कहा कि पहले चरण में हमने अपनी मांगों के संबंध में प्राधिकरण से प्रस्ताव पास कराकर शासन को प्रेषित कराया दूसरे चरण में उन प्रस्तावों की मंजूरी के लिए हाई पावर कमेटी का गठन कराया कमेटी ने आबादी शिफ्टिंग भूमिहीनों की दुकानों के संबंध में सकारात्मक सिफारिशें दी हैं वे सिफारिशें भी अभी लंबित हैं उन्हें लागू किया जाना शेष है अभी किसान मोर्चा में 10 संगठनों को शामिल कर आंदोलन को निर्णायक तौर पर सफल करने का संकल्प लिया गया है गौतम बुद्ध नगर के 3: 50 लाख से ज्यादा किसान 10 परसेंट प्लाट के मुद्दे से प्रभावित हैं। तीनों प्राधिकरणों से प्रभावित सभी संगठन एकजुट होकर इस लड़ाई को उसके अंतिम परिणाम तक लड़ रहे हैं लड़ाई को जीतकर ही दम लिया जाएगा। भवदीय, डॉक्टर रुपेश वर्मा, अध्यक्ष, अखिल भारतीय किसान सभा, गौतम बुद्ध नगर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ