कॉन्क्लेव दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा। प्रथम सत्र " डायवर्सिटी, इक्विटी एंड इंक्लूजन इन वर्कप्लेस " विषय पर आधारित होगा जिसमे मिस ऋचा सहाय, फाउंडर, कैवल्य फाउंडेशन, श्री देबेर्घा देब, जी एम (एच आर), डी एस ग्रुप, श्री विवेक वर्मा, एच आर हेड, क्लियर वाटर एनालिटिक्स, मिस तुषारिका गोविल, रीजनल हेड एच आर - नॉर्थ एंड ईस्ट, फेड एक्स एक्सप्रेस, मिस नीलम कपूर, ट्रेनर सीएमए, सीएस एवं मिस हिमानी आर, एच आर हेड (नॉर्थ) जीना लॉजिस्टिक चर्चा में भाग लेंगे।
द्वितीय सत्र में " फ्यूचर डीईआई ट्रेंड्स एंड इनोवेशंस" विषय पर चर्चा की जायेगी जिसमे मिस पृथा दत्ता, डॉयरेक्टर एंड को फाउंडर, एमपावर फाउंडेशन, मि जुबैर खान, ग्लोबल लीड, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, श्री राहुल झिंगन,हेड- बिजनेस एच आर, पतंजलि फूड्स, श्री रोहित सराफ, रीजनल एच आर हेड, सेंट्रल डाबर एवं श्री राहुल घई डीजीएम- टैलेंट एक्विजिशन, सीबीआरई एशिया पैसिफिक अपने अपने विचार व्यक्त करेंगे।
इस एक दिवसीय कॉन्क्लेव में एन सी आर एवं देश के बिभिन्न संस्थानों एवं कॉर्पोरेट हाउस से वृहत संख्या में प्रतिभागी और श्रेष्ठ वक्ता शामिल होंगे और कॉन्क्लेव के मूल विषय पर चर्चा कर कॉन्क्लेव को सफल बनाने में अपना योगदान देंगे।
0 टिप्पणियाँ