गाजियाबाद विधानसभा-56 में आज का दिन ऐतिहासिक बन गया जब आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने पार्टी प्रत्याशी सत्यपाल चौधरी के समर्थन में भव्य रोड शो और नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया। हजारों लोगों की मौजूदगी और जोश ने इस आयोजन को एक जनांदोलन का रूप दे दिया।
शाम 8 बजे दौलतपुरा से शुरू हुआ यह रोड शो क्षेत्र के प्रमुख स्थानों नासिरपुर नेहा डेरी चौक, नासिरपुर अंबेडकर पार्क, बालूपुरा, हिंडन विहार, और केलाभट्ट ईदगाह होते हुए रात 10 बजे मिर्जापुर विजयनगर में समाप्त हुआ। पूरे रास्ते चंद्रशेखर आजाद का फूल-मालाओं और नारों से भव्य स्वागत किया गया। लोग सड़कों पर उमड़ पड़े और "अबकी बार, आजाद समाज" के नारों से माहौल गूंज उठा।
कार्यक्रम के दौरान चंद्रशेखर आजाद ने नुक्कड़ सभाओं में जनता को संबोधित करते हुए कहा:
"यह चुनाव केवल सत्ता परिवर्तन का नहीं है, बल्कि एक नई सोच और न्याय की स्थापना का चुनाव है। आजाद समाज पार्टी हर वर्ग की आवाज है, और हम आपकी ताकत बनकर समाज को समानता और विकास की राह पर ले जाएंगे।"
यह विशाल जनसमूह यह दर्शाता है कि जनता ने अपना मन बना लिया है। 20 नवंबर को गाजियाबाद की जनता केतली चुनाव चिन्ह पर बटन दबाकर सत्यपाल चौधरी को विजयी बनाएगी और इस बदलाव की गाथा लिखेगी।
इस रोड शो ने न केवल पार्टी की स्थिति को और मजबूत किया, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि गाजियाबाद बदलाव के लिए तैयार है। अब सभी की नजरें 20 नवंबर को होने वाले मतदान पर हैं।
0 टिप्पणियाँ