Ghaziabad :- सरस्वती शिशु मंदिर साहिबाबाद में महारानी लक्ष्मीबाई जयंती मनाई गयी | सर्वप्रथम माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया| विदयालय के आचार्य श्रीमान ललित कुमार जी ने महारानी लक्ष्मी बाई के जीवन परिचय देते हुए उनके संघर्षों पर प्रकाश डाला|
इस अवसर पर विद्यालय की चतुर्थ कक्षा की छात्रा निस्का द्वारा रानी लक्ष्मी बाई से सम्बंधित एक सुन्दर कविता प्रस्तुत की गयी| इस अवसर पर जिस तरह पुराने समय में लक्ष्मी बाई के हाथ में तलवार थी उसी तरह आज की बेटियों के हाथ में कलम को देकर शिक्षा के माध्यम से लक्ष्मीबाई बनाया जा सकता है जिसको आज लघु नाटिका “बेटी बचाओं, बेटी पढाओं” के माध्यम से प्रस्तुत किया गया | इस कार्यक्रम में विदयालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शीतल सिंघल एवं सभी आचार्यगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ